पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक बेकाबू हाथी ने उत्पात मचाया (Elephant Attack In Motihari ). हाथी ने तुरकौलिया के पिपरिया पेट्रोल पंप के पास स्थित दलित बस्ती समेत अलग-बगल क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण लोग दहशत में थे. सुबह में तुरकौलिया पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हाथी को काबू में कर उसे रस्सियों से बांधा गया.
यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: मोतिहारी में बेकाबू हुआ हाथी, एक शख्स की पटक-पटक कर ली जान
मोतिहारी के तुरकौलिया में एक हाथी के उत्पात मचाने का वीडियो ( Elephant Attack Live Video In Motihari) सामने आया है. दरअसल, यह पिपरा थाना क्षेत्र के शरीयत पुर के अनिल ठाकुर के हाथी को उनका महावत तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लेकर आया था. लेकिन बीती देर रात हाथी अचानक बेकाबू हो गया. जिसके बाद हाथी ने तुरकौलिया के पिपरिया दलित बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों में रात भर तांडव मचाया. हाथी को उत्पात मचाते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद हाथी और भड़क गया और तोड़-फोड़ मचाने लगा.
इस बीच, अपने महावत को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया. लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर रात गुजारने को मजबूर हो गए. उत्पात मचा रहे हाथी की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची तुरकौलिया पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथी को काबू में किया. हाथी को लोहे की जंजीर और मोटी-मोटी रस्सियों से बांधा गया. उसके बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली. जब तक हाथी काबू में आया तब तक उसने कई झोपड़ी, दीवार और हैंडपंप को तोड़ कर दिया था.
यह भी पढ़ें - सुपौल: इंडो-नेपाल सीमा इलाके में जंगली हाथियों का तांडव, लोगों में आतंक का माहौल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP