मोतिहारी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पूरे देश में लॉक डाउन है. इस बीच जिले के बुजुर्गों के लिए राहत की खबर है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस दौरान पुलिस घरों में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को जरुरी जीवन रक्षक दवाएं उनके घर पहुंचाएगी. एसपी ने तस्वीर और एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी. जरुरतमंद लोगों को इसके लिए एसपी या स्थानीय थाना के मोबाईल पर फोन या व्हाट्सएप पर जानकारी देनी होगी.
लोगों तक उनके जरुरी सामान पहुंचा रहा जिला प्रशासन
दरअसल लॉक डाउन के बाद सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. आम लोगों को लॉक डाउन से कई तरह की परेशानियां भी आ रही है. लेकिन, सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन लोगों को उनके घरों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के काम में लगा है. जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की दवाईयां खत्म होने पर स्थानीय पुलिस ने उनके घर जाकर दवा पहुंचाई.
एसपी नवीन चंद्र झा ने दी जानकारी
पूरे मामले पर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि अकेले घरों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना स्टाफ उनके घर जाकर उनका हाल जानेगा. इसके साथ ही उनकी जीवन रक्षक दवाईयां और दूसरे जरूरी सामान उनके घर तक पहुंचाएं जाएंगे.