पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की कुल्हाड़ी से हमला कर गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी. मृतक सुकइ साह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहां लक्ष्मण टोला का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुले में पेशाब करने के कारण सुकइ साह की हत्या हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें - जानलेवा हमला करने के मामले में दो लोगों को 10 साल की सश्रम कारावास
पिता और पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 70 वर्षीय सुकइ साह खुले में पेशाब करके लौट रहे थे. जिसे लेकर आरोपी ग्रामीण उन्हें गाली देने लगे. जिसका विरोध सुकइ साह ने किया, तो बाते कुछ ज्यादा बढ़ गई. उसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से सुकई साह पर हमला कर दिया. पिता पर हमला होता देख सुकइ के दो पुत्र धुरेंद्र साह और नंद कुमार साह दौड़कर आए. जिस घटना में सुकई साह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. साथ ही सुकइ के दोनों पुत्रों को भी काफी चोटें लगी है.
यह भी पढ़ें - दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में ससुराल वालों को 10 साल की जेल
दो महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
जख्मी सुकइ समेत उनके दोनो पुत्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही सुकइ साह ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.