मोतिहारी: यास तूफान का असर पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की शाम से ही दिखने लगा था. गुरुवार को हल्की हवाओं के झोंके के साथ दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. लेकिन मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार गुरुवार के शाम से यास के असर से जिला में तेज तूफानी हवायें चलनी शुरु हो गई है. वहीं जिले में बारिश भी लगातार हो रही है. हालांकि, जिला प्रशासन यास को लेकर अलर्ट मोड पर रहने की बात कह रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 'यास' को लेकर CM की बैठक में DM हुए शामिल, कोविड अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था का आदेश
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली हुई गुल
यास के असर से जिले में चल रही तेज तूफानी हवाओं के कारण शहरी क्षेत्रों के साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों की भी बिजली गुल रही. जिला प्रशासन ने यास को लेकर आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है और किसी तरह के प्रशासनिक मदद के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं.
अलर्ट मोड पर है जिला प्रशासन
यास को लेकर डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है. बिजली विभाग के सभी डिवीजन में कंट्रोल रुम बनाएं गए हैं और मोबाइल नंबर जारी किए गए है. आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी तरह के जरुरत के लिए अपनी तैयारी कर रखी है.