ETV Bharat / state

मोतिहारी: एसपी ने कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानाध्यक्ष को किया निलंबित, दो से मांगा स्पष्टीकरण

एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानाध्यक्ष को निलंबित किया है. दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु करने का आदेश दिया है. जबकि दो थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण समर्पित करने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्वी चंपारण में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड
पूर्वी चंपारण में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 11:04 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने दो थानाध्यक्षों को निलंबित (Two SHO Suspended In East Champaran) कर दिया है. दोनों पर कार्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गयी है. एसपी ने दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं. जबकि दो थानाध्यक्ष से उनका स्पष्टीकरण जमा करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन: आरा जेल में जमीन के अंदर से मिले 35 मोबाइल, तीन अधिकारी सस्पेंड

एसपी ने दो थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड: जानकारी के मुताबिक आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने जेल में बंद कैदी को लूट के एक मामले में आरोपित करते हुए चार्टशीट कर दिया था. कांड के त्रुटिपूर्ण अनुसंधान के आरोप में एसपी ने आदापुर थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. वहीं कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पर आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. एसपी ने इनको भी निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

दो थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण देने का आदेश: इधर, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार और गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसपी ने पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना के आरोप में विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. साथ ही गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार को न्यायालय में समय से आरोप पत्र नहीं दाखिल करने के आरोप में स्पष्टीकरण देने का निर्देश मिला है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने दो थानाध्यक्षों को निलंबित (Two SHO Suspended In East Champaran) कर दिया है. दोनों पर कार्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गयी है. एसपी ने दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं. जबकि दो थानाध्यक्ष से उनका स्पष्टीकरण जमा करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन: आरा जेल में जमीन के अंदर से मिले 35 मोबाइल, तीन अधिकारी सस्पेंड

एसपी ने दो थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड: जानकारी के मुताबिक आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने जेल में बंद कैदी को लूट के एक मामले में आरोपित करते हुए चार्टशीट कर दिया था. कांड के त्रुटिपूर्ण अनुसंधान के आरोप में एसपी ने आदापुर थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. वहीं कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पर आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. एसपी ने इनको भी निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

दो थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण देने का आदेश: इधर, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार और गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसपी ने पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना के आरोप में विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. साथ ही गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार को न्यायालय में समय से आरोप पत्र नहीं दाखिल करने के आरोप में स्पष्टीकरण देने का निर्देश मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.