पूर्वी चंपारण: पुलिस ने मोतिहारी में शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान (Campaign against Liquor Mafia in Motihari) छेड़ रखा है. हरियाणा में बैठकर बिहार में शराब सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने बिहार में शराब सप्लाई करने वाले नरेश कुमार और सोमवीर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से डिटेक्ट होंगे शराब माफिया? 'उड़न खटोला निगरानी' पर BJP ने उठाए सवाल.. CM नीतीश को दे दी बड़ी सलाह
बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के अवैध विदेशी शराब मामले के साथ कई लंबित कांडों में राज्य से बाहर के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चकिया डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी. पिपरा थाना क्षेत्र से 4 हजार 400 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी. जिस मामले में कांड संख्या 202/21 और 230/21 दर्ज किया गया था. इस कांड के नामजद अभियुक्त नरेश कुमार और सोमवीर को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.
चकिया डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर बिहार के कई जिलों में शराब सप्लाई करने के मामले में केस दर्ज हैं. दोनों अभियुक्त हरियाणा के रोहतक और भिवानी से शराब की बड़ी-बड़ी खेप ट्रक पर लोड करके अवैध रूप से बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना हैं. डीएसपी ने बताया कि पिपरा में पकड़े गए ट्रक की जांच के बाद इन दोनों के नाम का खुलासा हुआ था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP