ETV Bharat / state

शमशाद हत्याकांड: एक लॉकेट के एक टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचाया - राजेपुर थाना

पूर्वी चंपारण जिला में एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने 72 घंटे में ( Murder case solved by East Champaran police) खुलासा कर दिया है. हत्या का यह मामला एक ब्लाइंड केस था. लेकिन घटनास्थल पर मिले लॉकेट के एक टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचा दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्वी चंपारण में युवक के हत्या मामले का खुलासा
पूर्वी चंपारण में युवक के हत्या मामले का खुलासा
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:55 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या का यह मामला काफी उलझा हुआ था. लेकिन घटनास्थल पर मिले एक लॉकेट के टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे का सुराग दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले पर से रहस्य का पर्दा उठा दिया. बता दें कि मो. शमशाद की हत्या चाकू से गर्दन काटकर विगत 17 फरवरी की रात में अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. जिस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें: मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पटना पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने बताया कि मो. शमशाद की पूरी तैयारी के साथ अपराधियों ने हत्या की थी. किसी तरह का साक्ष्य नहीं दिख रहा था. लेकिन घटनास्थल पर मिले गिटार शेप लॉकेट के एक टुकड़े की सहायता से इस हत्याकांड का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने लॉकेट के टुकड़े को लेकर पूछताछ शुरू किया. इस दौरान पहले मो. इश्तेयाक का नाम सामने आया. उसके बाद इश्तेयाक के मोबाइल में एक तस्वीर मिली. जिसमें वह गिटार शेप लॉकेट पहना हुआ था. पूछताछ में इश्तेयाक टूट गया और उसने मो. शमशाद की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

एसपी के अनुसार इश्तेयाक की प्रेमिका से शमशाद बात करता था और गलत व्यवहार करता था. इश्तेयाक पिछले छह माह से इस बात के लिए शमशाद को मना कर रहा था. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था तो इश्तेयाक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शमशाद की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का पर्स और चार मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने शमशाद हत्याकांड में मो. इश्तेयाक के अलावा मो. अख्तर, मो. अहमद और गंजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने शमशाद हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जबकि एक अन्य फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि 18 फरवरी को राजेपुर थाना (Rajepur Police Station) क्षेत्र के मधुआहां गांव के रहने वाले मो. शमशाद का शव एक बोरिंग के पास बरामद हुआ था. जिस मामले का पुलिस ने 72 घंटे में उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या का यह मामला काफी उलझा हुआ था. लेकिन घटनास्थल पर मिले एक लॉकेट के टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे का सुराग दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले पर से रहस्य का पर्दा उठा दिया. बता दें कि मो. शमशाद की हत्या चाकू से गर्दन काटकर विगत 17 फरवरी की रात में अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. जिस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें: मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पटना पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने बताया कि मो. शमशाद की पूरी तैयारी के साथ अपराधियों ने हत्या की थी. किसी तरह का साक्ष्य नहीं दिख रहा था. लेकिन घटनास्थल पर मिले गिटार शेप लॉकेट के एक टुकड़े की सहायता से इस हत्याकांड का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने लॉकेट के टुकड़े को लेकर पूछताछ शुरू किया. इस दौरान पहले मो. इश्तेयाक का नाम सामने आया. उसके बाद इश्तेयाक के मोबाइल में एक तस्वीर मिली. जिसमें वह गिटार शेप लॉकेट पहना हुआ था. पूछताछ में इश्तेयाक टूट गया और उसने मो. शमशाद की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

एसपी के अनुसार इश्तेयाक की प्रेमिका से शमशाद बात करता था और गलत व्यवहार करता था. इश्तेयाक पिछले छह माह से इस बात के लिए शमशाद को मना कर रहा था. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था तो इश्तेयाक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शमशाद की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का पर्स और चार मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने शमशाद हत्याकांड में मो. इश्तेयाक के अलावा मो. अख्तर, मो. अहमद और गंजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने शमशाद हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जबकि एक अन्य फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि 18 फरवरी को राजेपुर थाना (Rajepur Police Station) क्षेत्र के मधुआहां गांव के रहने वाले मो. शमशाद का शव एक बोरिंग के पास बरामद हुआ था. जिस मामले का पुलिस ने 72 घंटे में उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.