ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस ने एक टैंकर सरसो तेल पकड़ा,जांच के लिए भेजा गया नमूना - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार के मोतिहारी में नकली सरसों तेल को बरामद किया गया है. आठ टन सरसो तेल की बरामदगी के बाद फुड डिपार्टमेंट जांच में जुट गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Duplicate Mustard Oil Recovered
Duplicate Mustard Oil Recovered
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:44 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित टीकम गांव में एक टैंकर नकली सरसों तेल (Duplicate Mustard Oil) आने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. टैंकर में आठ टन सरसों तेल होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने टैंकर के सरसो तेल के क्वालिटी चेकिंग के लिए फूड इंस्पेक्टर को सूचना दी.फूड इंस्पेक्टर ने जांच के लिए तेल का नमूना ले लिया है.

ये भी पढ़ें - यहां सालों से चल रहा था 'मौत' का कारोबार, भारी मात्रा में नकली दवा जब्त

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर : पुलिस हिरासत में लिया गया ड्राइवर उत्तरप्रदेश के कानपुर जिला स्थित विजय नगर का रहने वाला अमर सिंह है. टैंकर चालक ने बताया कि उसने तेल को दुर्गावती से लोड किया था और टीकम गांव में तेल को अनलोड कर रहा था. बताया जाता है कि टीकम गांव के गौतम कुमार के घर पर बने गोदाम के पास टैंकर बरामद (Mustard Oil Recovered In Motihari) किया गया. मधुबन मेला बाजार के गौतम कुमार ने एक टैंकर तेल मंगाया था. जिसके पास तेल के कारोबार का लाईसेंस है. वह टैंकर से तेल मंगाने के बाद उसे ब्रांड नाम से बाजार में बेचता है.

जांच में जुटा फूड डिपार्टमेंट : एक टैंकर सरसों तेल बरामद होने के बाद पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर को सूचना दी. फूड इंस्पेक्टर मधुबन थाना पहुंचे और ड्राइवर से तेल के कागजातों को लेकर देखा. साथ ही जांच के लिए तेल का नमूना भी लिया. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि टैंकर में राइस आयल मंगाया गया है. कागजातों की जांच की जा रही है और तेल के नमूना की जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित टीकम गांव में एक टैंकर नकली सरसों तेल (Duplicate Mustard Oil) आने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. टैंकर में आठ टन सरसों तेल होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने टैंकर के सरसो तेल के क्वालिटी चेकिंग के लिए फूड इंस्पेक्टर को सूचना दी.फूड इंस्पेक्टर ने जांच के लिए तेल का नमूना ले लिया है.

ये भी पढ़ें - यहां सालों से चल रहा था 'मौत' का कारोबार, भारी मात्रा में नकली दवा जब्त

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर : पुलिस हिरासत में लिया गया ड्राइवर उत्तरप्रदेश के कानपुर जिला स्थित विजय नगर का रहने वाला अमर सिंह है. टैंकर चालक ने बताया कि उसने तेल को दुर्गावती से लोड किया था और टीकम गांव में तेल को अनलोड कर रहा था. बताया जाता है कि टीकम गांव के गौतम कुमार के घर पर बने गोदाम के पास टैंकर बरामद (Mustard Oil Recovered In Motihari) किया गया. मधुबन मेला बाजार के गौतम कुमार ने एक टैंकर तेल मंगाया था. जिसके पास तेल के कारोबार का लाईसेंस है. वह टैंकर से तेल मंगाने के बाद उसे ब्रांड नाम से बाजार में बेचता है.

जांच में जुटा फूड डिपार्टमेंट : एक टैंकर सरसों तेल बरामद होने के बाद पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर को सूचना दी. फूड इंस्पेक्टर मधुबन थाना पहुंचे और ड्राइवर से तेल के कागजातों को लेकर देखा. साथ ही जांच के लिए तेल का नमूना भी लिया. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि टैंकर में राइस आयल मंगाया गया है. कागजातों की जांच की जा रही है और तेल के नमूना की जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.