मोतिहारी: देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. सरकार की ओर से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है. फिर भी कुछ लोग रोड पर घूम रहे हैं. इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने पूरी सख्ती की है. जिसकी बाद से सड़कों पर आवाजही कम है. सड़कें लगभग सूनी हैं. लगातार पुलिस पेट्रॉलिंग हो रही है. चौक-चौराहों पर बैरियर लगाए गए हैं. पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इस बीच जिला प्रशासन लॉकडाउन को पूरी तरह से मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है.
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर सात प्रकोष्ठ बनाए हैं. डीएम और एसपी की ओर से संयुक्त आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराने का निर्णय लिया है, ताकि सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढे़ं- कोरोना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 310 पर FIR, 4940 वाहन जब्त
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में अब तक 105 संदिग्धों की जांच की गई है. जबकि 24 संदिग्धों को रेफर कर दिया गया. जिसमें से 78 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के बाद कुछ निर्देश देकर डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्त्तमान में सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक संदिग्ध मरीज को रखा गया है.