ETV Bharat / state

डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, पति-पत्नी के शव बिस्तर से बरामद

घर में सो रहे परिजनों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. इस मामले में पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. मृतक दंपत्ति की दस माह पहले ही शादी हुई थी.

motihari
डबल मर्डर
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:25 AM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में अहले सुबह हुई डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा के बहास लाला टोला की है. जहां, घर में सोए पति-पत्नी की लाश उनके बिस्तर से बरामद की गई है.

पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, जबकि पति की शॉल से गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सदर एएसपी विनीत कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक का नाम तबरेज आलम है, जो मजदूरी करता था. बता दें कि तबरेज और हशमुनेशां की शादी दस माह पहले हुई थी और हशमुनेशां आठ माह की गर्भवती भी थी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

परिजनों और पड़ोसी से पूछताछ
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बिस्तर से बरामद किया है. मो. तबरेज आलम की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के गले में शॉल लपेटा हुआ था. दंपत्ती के कमरे के आगे वाले कमरे में मृतक के पिता और छत पर भाई सोया हुआ था. लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक नहीं लगी. पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण किया. वहीं, परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बयान देने से परहेज कर रही है.

motihari
रोते-बिलखते परिजन

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में अहले सुबह हुई डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा के बहास लाला टोला की है. जहां, घर में सोए पति-पत्नी की लाश उनके बिस्तर से बरामद की गई है.

पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, जबकि पति की शॉल से गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सदर एएसपी विनीत कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक का नाम तबरेज आलम है, जो मजदूरी करता था. बता दें कि तबरेज और हशमुनेशां की शादी दस माह पहले हुई थी और हशमुनेशां आठ माह की गर्भवती भी थी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

परिजनों और पड़ोसी से पूछताछ
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बिस्तर से बरामद किया है. मो. तबरेज आलम की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के गले में शॉल लपेटा हुआ था. दंपत्ती के कमरे के आगे वाले कमरे में मृतक के पिता और छत पर भाई सोया हुआ था. लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक नहीं लगी. पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण किया. वहीं, परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बयान देने से परहेज कर रही है.

motihari
रोते-बिलखते परिजन
Intro:"अहले सुबह लोग अपने घरों में रजाई के अंदर दुबके हुए थे।तभी सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला में अचानक चीख पुकार मच गई।ग्रामीण जब पहुंचे।तो पता चला कि मो. तबरेज आलम और उसकी पत्नी हशमुनेशां का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ है।"

मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई।घर में सोये पति पत्नी का शव उनके बिस्तर से बरामद हुआ है।पत्नी का धारदार हथियार से गला रेता गया है।तो पति की शॉल से गला दबाकर हत्या हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर सदर एएसपी समेत स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।मृतक तबरेज आलम मजदूरी करता था।Body:"पति पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था"

वीओ...1...अहले सुबह लोग कड़ाके की ठंड के वजह से अपने-अपने घरों में रजाई के अंदर दुबके हुए थे।तभी सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला में अचानक चीख पुकार मच गई।ग्रामीण जब दौड़कर पहुंचे।तो पता चला कि गांव के हीं मो. तबरेज आलम और उसकी पत्नी हशमुनेशां का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।तबरेज और हशमुनेशां की शादी दस माह पूर्व हुई थी और हशमुनेशां आठ माह की गर्भवती भी थी।
बाईट....जुलेखा....मृतक की माँConclusion:"पुलिस परिजनों के साथ आसपास के लोगों से कर रही है पूछताछ"

वीओएफ...हशमुनेशां की गला रेतकर हत्या की गई है।हत्या में प्रयुक्त चाकू बिस्तर पर पड़ा हुआ है।जबकि मो. तबरेज आलम की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।क्योंकि उसके गले में शॉल लपेटा हुआ है।जिस घर में घटना घटी है।उस घर के आगे के कमरे में मृतक के पिता और छत पर भाई सोया हुआ था।लेकिन किसी को भी घटना की भनक नहीं लगी।घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सदर और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है।पुलिस घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है और परिजनों के साथ आस-पास के लोगों से भी पुछताछ कर रही है।पुलिस तत्काल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.