ETV Bharat / state

बिहार के इस जिले में सरकारी स्कूल के छात्रों को नहीं पहनना होगा स्कूल ड्रेस, जानें वजह - DM suspend dress code of school students

मोतिहारी में डेंगू का कहर (Dengue in Motihari) बरपा रहा है. डीएम ने डेंगू के खतरे को देखते हुए स्कुली छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड को तत्काल निलंबित कर दिया है. अब छात्रों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने का निदेश डीईओ को दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में डेंगू का कहर
मोतिहारी में डेंगू का कहर
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:31 PM IST

मोतिहारी: डेंगू के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां जारी रखी है. जिला के स्वास्थ्य महकमा को पहले ही अलर्ट मोड पर रखा गया है. अब नगर निकायों को भी डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग को भी बच्चों के लिए जारी गाइडलाइन के प्रति जागरुक करने के लिए कहा गया (DM suspend dress code of school students) है.

ये भी पढ़ें- डेंगू के डंक से दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी बीमार, थानों में अब किया जा रहा छिड़काव

डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी: डेंगू के खतरों से निपटने के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में कई निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी, सदर एसडीओ, डीईओ, डीआईओ, एडीएम आपदा, सीएस, डीपीओ आईसीडीएस, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के अधिकारी, ओएसडी और डीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

छात्रों के ड्रेस कोड को किया निलंबित: डीएम ने डेंगू के खतरे को देखते हुए स्कुली छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड को तत्काल निलंबित कर दिया है. छात्रों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने का निदेश डीईओ को दिया है. साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी वार्डों में डेंगू के खतरों से निपटने के लिए नियमित रूप से व्यापक फॉगिंग करने का निर्देश दिया.

अब तक आ चुके हैं 36 केस: डीएम ने डेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि जिले में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. अबतक जिला में डेंगू के 36 केस सामने आए हैं. जिसमें से वर्तमान समय में 2 एक्टिव मामले हैं.

जल जमाव बड़ी समस्या: डेंगू के बढ़ते खतरा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. डेंगू से निपटने के लिए तमाम तरह की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा गया है. गौरतलब है कि जिला में कोरोना संक्रमण के दौरान हीं फॉगिंग कराई गई थी. यही नहीं जिले के तमाम नगर निकायों में नाला की उड़ही नहीं होने से जलजमाव सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. जिस कारण शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- सिवान में डेंगू का कहर, दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप

मोतिहारी: डेंगू के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां जारी रखी है. जिला के स्वास्थ्य महकमा को पहले ही अलर्ट मोड पर रखा गया है. अब नगर निकायों को भी डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग को भी बच्चों के लिए जारी गाइडलाइन के प्रति जागरुक करने के लिए कहा गया (DM suspend dress code of school students) है.

ये भी पढ़ें- डेंगू के डंक से दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी बीमार, थानों में अब किया जा रहा छिड़काव

डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी: डेंगू के खतरों से निपटने के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में कई निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी, सदर एसडीओ, डीईओ, डीआईओ, एडीएम आपदा, सीएस, डीपीओ आईसीडीएस, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के अधिकारी, ओएसडी और डीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

छात्रों के ड्रेस कोड को किया निलंबित: डीएम ने डेंगू के खतरे को देखते हुए स्कुली छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड को तत्काल निलंबित कर दिया है. छात्रों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने का निदेश डीईओ को दिया है. साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी वार्डों में डेंगू के खतरों से निपटने के लिए नियमित रूप से व्यापक फॉगिंग करने का निर्देश दिया.

अब तक आ चुके हैं 36 केस: डीएम ने डेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि जिले में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. अबतक जिला में डेंगू के 36 केस सामने आए हैं. जिसमें से वर्तमान समय में 2 एक्टिव मामले हैं.

जल जमाव बड़ी समस्या: डेंगू के बढ़ते खतरा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. डेंगू से निपटने के लिए तमाम तरह की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा गया है. गौरतलब है कि जिला में कोरोना संक्रमण के दौरान हीं फॉगिंग कराई गई थी. यही नहीं जिले के तमाम नगर निकायों में नाला की उड़ही नहीं होने से जलजमाव सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. जिस कारण शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- सिवान में डेंगू का कहर, दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.