ETV Bharat / state

मोतिहारी: डीएम ने कोरोना के रोकथाम और सरकार प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की

author img

By

Published : May 30, 2021, 11:39 PM IST

डीएम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के साथ विभिन्न विभागों के चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया.

motihari
डीएम ने कोरोना के रोकथाम और सरकार प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ,पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

डीएम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के साथ सरकार के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए प्लान बनाकर टीम वर्क के साथ वैक्सीनेशन करें.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया में मानवता शर्मसार: JCB से ढोया कोरोना मृतक का शव, नहर किनारे दफनाया

तटबंधों का मरम्मत समय पर करें पूरा
आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को तटबंध एवं कटाव स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. समुदाय रसोई के नियमित संचालन और गुणवत्ता पूर्ण भोजन की जांच करने का भी डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा से किए मरम्मत किए जा रहे तटबंधों का ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश सभी पीओ को दिया.

ये भी पढ़ें...पटनाः कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत, 2 महीने में पहली बार पीएमसीएच में नहीं हुई किसी की DEATH

लॉकडाउन इंफोर्समेंट चलाने का निर्देश
डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों का आधार और राशन कार्ड सम्पूर्ति पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया।ताकि बाढ़ के समय राहत वितरण में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने लॉक डाउन इंफोर्समेंट चलाने का निर्देश सभी एसडीओ और बीडीओ दिया.

"कोविड-19 की वजह से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को दुर्घटना मृत्यु के श्रेणी में शामिल किया है. श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है".

शिल्पकार और कामगार के आश्रित को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक कुल 288 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. बिहार सरकर ने कोविड-19 की वजह से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को दुर्घटना मृत्यु के श्रेणी में शामिल किया है. कोरोना से मृत लोगों में असंगठित क्षेत्र के कामगारों और शिल्पकारों को जल्द ही चिन्हित कर सरकार के निर्देश के आलोक में उनके आश्रितों को अनुदान दिया जाएगा.


दरअसल, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत 18 से 65 वर्ष की आयु के असंगठित कामगारों एवं शिल्पकारों की दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित को एक लाख रुपया अनुदान राशि दिये जाने का प्रावधान है. कोविड -19 से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों के आश्रितों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है.

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ,पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

डीएम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के साथ सरकार के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए प्लान बनाकर टीम वर्क के साथ वैक्सीनेशन करें.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया में मानवता शर्मसार: JCB से ढोया कोरोना मृतक का शव, नहर किनारे दफनाया

तटबंधों का मरम्मत समय पर करें पूरा
आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को तटबंध एवं कटाव स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. समुदाय रसोई के नियमित संचालन और गुणवत्ता पूर्ण भोजन की जांच करने का भी डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा से किए मरम्मत किए जा रहे तटबंधों का ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश सभी पीओ को दिया.

ये भी पढ़ें...पटनाः कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत, 2 महीने में पहली बार पीएमसीएच में नहीं हुई किसी की DEATH

लॉकडाउन इंफोर्समेंट चलाने का निर्देश
डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों का आधार और राशन कार्ड सम्पूर्ति पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया।ताकि बाढ़ के समय राहत वितरण में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने लॉक डाउन इंफोर्समेंट चलाने का निर्देश सभी एसडीओ और बीडीओ दिया.

"कोविड-19 की वजह से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को दुर्घटना मृत्यु के श्रेणी में शामिल किया है. श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है".

शिल्पकार और कामगार के आश्रित को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक कुल 288 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. बिहार सरकर ने कोविड-19 की वजह से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को दुर्घटना मृत्यु के श्रेणी में शामिल किया है. कोरोना से मृत लोगों में असंगठित क्षेत्र के कामगारों और शिल्पकारों को जल्द ही चिन्हित कर सरकार के निर्देश के आलोक में उनके आश्रितों को अनुदान दिया जाएगा.


दरअसल, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत 18 से 65 वर्ष की आयु के असंगठित कामगारों एवं शिल्पकारों की दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित को एक लाख रुपया अनुदान राशि दिये जाने का प्रावधान है. कोविड -19 से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों के आश्रितों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.