ETV Bharat / state

मोतिहारी: डीएम ने सीएस को ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑडिट कराने का दिया निर्देश - ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑडिट

पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में स्थित सभागार में पदाधिकियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी ली. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए. इसके साथ ही डिएम ने सीएस को ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑडिट कराने का निर्देश दिया.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:23 PM IST

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल स्थित सभा कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारियों, अस्पताल प्रबंधक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि और व्यवसायिक संघ के सदस्य के साथ बैठक की. जहां बैठक के दौरान डीएम ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधक से डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की हो रही ट्रीटमेन्ट के अलावा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से सुझाव प्राप्त किया और उस पर अमल करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में युवा हो रहे ज्यादा प्रभावित, जानें क्या हैं कारण

बेतिया मेडिकल कॉलेज का है बेड फुल
बैठक में डीएम ने बताया कि इलाज को लेकर कुछ शिकायते प्राप्त हो रही है. जिसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए लॉग बुक संधारित हो रहा है. जिसे व्यवस्थित किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि पूर्वी चंपारण को बेतिया मेडिकल कॉलेज से टैग किया गया है. लेकिन बेतिया मेडिकल कॉलेज में बेड फुल है. जिस कारण जिला के आईसीयू में हीं क्रिकिकल मरीज को भर्ती किया जा रहा है और क्रिटिकल मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े: समस्तीपुर के पूसा में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट

ऑक्सीजन सिलेंडर का होगा ऑडिट
डीएम ने बताया कि हरसिद्धि के ऑक्सीजन प्लांट से लगातार गैस का प्रोडक्शन हो रहा है. अगले दो-तीन दिनों के बाद ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरु हो जाएगी. डीएम के अनुसार वर्तमान में 61ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है. बैठक में मिले सुझाव के बाद डीएम ने ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑडिट कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. डीएम ने मरीजों के परिजन को पेशेंट के बारे में सही-सही जानकारी देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नए डॉक्टर को कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त करने तथा उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक सीनियर डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी सीएस को दिया है.

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल स्थित सभा कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारियों, अस्पताल प्रबंधक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि और व्यवसायिक संघ के सदस्य के साथ बैठक की. जहां बैठक के दौरान डीएम ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधक से डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की हो रही ट्रीटमेन्ट के अलावा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से सुझाव प्राप्त किया और उस पर अमल करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में युवा हो रहे ज्यादा प्रभावित, जानें क्या हैं कारण

बेतिया मेडिकल कॉलेज का है बेड फुल
बैठक में डीएम ने बताया कि इलाज को लेकर कुछ शिकायते प्राप्त हो रही है. जिसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए लॉग बुक संधारित हो रहा है. जिसे व्यवस्थित किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि पूर्वी चंपारण को बेतिया मेडिकल कॉलेज से टैग किया गया है. लेकिन बेतिया मेडिकल कॉलेज में बेड फुल है. जिस कारण जिला के आईसीयू में हीं क्रिकिकल मरीज को भर्ती किया जा रहा है और क्रिटिकल मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े: समस्तीपुर के पूसा में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट

ऑक्सीजन सिलेंडर का होगा ऑडिट
डीएम ने बताया कि हरसिद्धि के ऑक्सीजन प्लांट से लगातार गैस का प्रोडक्शन हो रहा है. अगले दो-तीन दिनों के बाद ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरु हो जाएगी. डीएम के अनुसार वर्तमान में 61ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है. बैठक में मिले सुझाव के बाद डीएम ने ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑडिट कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. डीएम ने मरीजों के परिजन को पेशेंट के बारे में सही-सही जानकारी देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नए डॉक्टर को कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त करने तथा उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक सीनियर डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी सीएस को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.