मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में कोरोना को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी सिलसिले में कोविड-19 के संभावित खतरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सदर अस्पताल मोतिहारी के कोविड सेंटर (DM inspected Covid Center in Motihari) पहुंचे. वहां उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को लेकर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दी. डीएम ने अस्पताल परिसर के ऑक्सीजन प्लांट को देखा.
ये भी पढ़ेंः Coronavirus BF 7 Variant : गया एयरपोर्ट सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के भरोसे..जांच को लेकर दिखी लापरवाही
ऑक्सीजन प्लांट और कोविड सेंटर का लिया जायजाः डीएम ने कोविड मरीज के लिए बने वार्ड का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. साफ-सफाई की स्थिति को लेकर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दी. डीएम ने अस्पताल परिसर के ऑक्सीजन प्लांट को देखा और ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन से सप्लाई होने वाले ऑक्सीजन के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड-19 के संभावित खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्थाः डीएम ने कहा कि कोविड मरीजों के समुचित इलाज के लिए कोविड वार्ड में दस बेड पूरी तरह से तैयार हैं. आवश्यक दवाओं के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की भी समुचित व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील है. सिविल सर्जन के नेतृत्व में कोविड मरीज के समुचित इलाज के लिए सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल किया गया है. लगातार टेस्टिंग भी किया जा रहा है.
सीएस को दी सख्त हिदायतः निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार साफ सफाई के लिए सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दी. साथ ही सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 के संभावित खतरे को देखते हुए हर संभव तैयारी रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. कोविड से लड़ाई में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
" कोविड-19 के संभावित खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कोविड मरीजों के समुचित इलाज के लिए कोविड वार्ड में दस बेड पूरी तरह से तैयार हैं. आवश्यक दवाओं के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की भी समुचित व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील है. सिविल सर्जन के नेतृत्व में कोविड मरीज के समुचित इलाज के लिए सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल किया गया है" - शीर्षत कपिल अशोक, डीएम