मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में चल रही जल जीवन हरियाली, हर खेत को पानी एवं सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सह प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी अंचाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न नप के कार्यपालक पदाधिकारी और लघु सिचाई विभाग के कार्यापालक पदाधिकारी मौजूद थे.
योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली नाली योजना की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने अधूरी योजनाओं को अविलंब पूरी करने का निर्देश दिया. डीआरसीसी से संचालित योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के पूर्व के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेंः सदन में नियम बनाने वालों ने ही ताक पर रखे नियम, सवालों के घेरे में माननीयों का बर्ताव
जलस्रोतों को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश
प्रभारी डीएम ने अतिक्रमित जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को दिया. डीएम ने हर खेत को पानी योजना की समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.