मोतिहारी: सर्दी की अंधेरी रात में पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक शुक्रवार को मोतिहारी के सड़कों पर निकलें. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर डीएम रुक कर रिक्शा चालकों के बीच पहुंचे. रिक्सा चालकों से डीएम ने बात किया और ठंड से बचने के लिए डीएम ने रिक्शा चालकों को कंबल ओढ़ाया. रिक्शा चालकों के अलावा डीएम ने वैसे गरीब और लाचार लोगों को भी कंबल दिया जो ठंड से ठिठुरते मिले.
सरकार ने आपदा राहत में दिए है 10 लाख रुपया
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देर रात में वास्तविक गरीब और जरुरतमंद सड़कों पर मिलते है. इसलिए देर रात में रिक्शा चालकों के अलावा जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटने वह निकले हैं. डीएम ने बताया कि जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण के साथ ही अलाव की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार ने जिला को 10 लाख रुपया दिया है. जिस राशि को अनुमंडलों को वितरित कर दिया गया है.
डीएम के साथ थे कई अधिकारी
डीएम के साथ सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, अंचलाधिकारी, डीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कचहरी चौक, बलुआ चौक, हॉस्पीटल चौक,चांदमारी चौक, स्टेशन चौक, जानपुल चौक, ज्ञानबाबू चौक, गांधी चौक समेत छतौनी चौक पर रिक्शा चालकों के अलावा जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.