ETV Bharat / state

मोतिहारीः डीएम ने समाहरणालय का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश - DM Raman Kumar

डीएम रमण कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान कुछ कार्यालयों की शिकायतें मिल रही थीं. कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की जरूरत है. शुक्रवार को लगने वाले मेरा जनता दरबार कोई भी आकर सीधा हम से मिल सकता है.

मोतिहारी
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:09 AM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार शुक्रवार को औचक निरीक्षण के लिए समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया. जिससे वहां मौजूद कर्मी में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान ऑफिस की स्थिति और कर्मियों के कार्य करने के तरीके को उन्होंने बारिकी से देखा. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए. निरीक्षण के क्रम में कार्य में कोताही बरतते हुए पाए गए कर्मी को उन्होंने फटकार भी लगाई.

मोतिहारी
समाहरणालय का औचक निरीक्षण करते डीएम

डीपीओ ऑफिस पहुंचे डीएम
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान समाहरणालय पहुंचे आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछी और तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर यथाशीघ्र काम पूरा करने का आदेश दिया. डीएम आईसीडीएस ऑफिस भी पहुंचे और वहां हो रहे कामों की जांच की. उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर आईसीडीएस कार्यालय में काम कर रहे कर्मी को तत्काल मूल स्थान पर भेजने का निर्देश दिया है. बता दें कि डीएम को जनता दरबार में डीपीओ ऑफिस में कोर्ट के कामों में धांधली की शिकायतें मिल रही थी.

पेश है रिपोर्ट

'कार्य संस्कृति में लाए सुधार'
डीएम रमण कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान कुछ कार्यालयों की शिकायतें मिल रही थीं. इसी का पता लगाने के लिए कार्यालयों के निरीक्षण में निकला था. उन्होने बताया कि कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी गई है. शुक्रवार को में जनता दरबार लगाता हूं. किसी को कोई परेशानी हो तो वो आकर सीधा हम से मिल सकते हैं.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार शुक्रवार को औचक निरीक्षण के लिए समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया. जिससे वहां मौजूद कर्मी में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान ऑफिस की स्थिति और कर्मियों के कार्य करने के तरीके को उन्होंने बारिकी से देखा. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए. निरीक्षण के क्रम में कार्य में कोताही बरतते हुए पाए गए कर्मी को उन्होंने फटकार भी लगाई.

मोतिहारी
समाहरणालय का औचक निरीक्षण करते डीएम

डीपीओ ऑफिस पहुंचे डीएम
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान समाहरणालय पहुंचे आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछी और तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर यथाशीघ्र काम पूरा करने का आदेश दिया. डीएम आईसीडीएस ऑफिस भी पहुंचे और वहां हो रहे कामों की जांच की. उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर आईसीडीएस कार्यालय में काम कर रहे कर्मी को तत्काल मूल स्थान पर भेजने का निर्देश दिया है. बता दें कि डीएम को जनता दरबार में डीपीओ ऑफिस में कोर्ट के कामों में धांधली की शिकायतें मिल रही थी.

पेश है रिपोर्ट

'कार्य संस्कृति में लाए सुधार'
डीएम रमण कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान कुछ कार्यालयों की शिकायतें मिल रही थीं. इसी का पता लगाने के लिए कार्यालयों के निरीक्षण में निकला था. उन्होने बताया कि कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी गई है. शुक्रवार को में जनता दरबार लगाता हूं. किसी को कोई परेशानी हो तो वो आकर सीधा हम से मिल सकते हैं.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार अपराह्न में अचानक समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण में निकल पड़े।कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान ऑफिस की स्थिति और कर्मियों के कार्य करने के तरीके को उन्होने देखा।निरीक्षण के क्रम में कुछ कार्यालयों के कर्मियों की डीएम ने क्लास भी लगाई।


Body:जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान समाहरणालय पहुंचे कुछ लोगों से उनकी समस्यायें डीएम ने पूछी और तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर सारी बातों की जानकारी लेने के बाद यथाशीघ्र काम पूरा करने का निर्देश दिया।इसके अलावा डीएम के जनता दरबार में आईसीडीएस कोर्ट और एक कार्यालय कर्मी से संबंधित कई शिकायतें आई थी।लिहाजा,डीएम आईसीडीएस ऑफिस पहुंचे और जांच की।डीएम ने प्रतिनियुक्ति पर आईसीडीएस कार्यालय में काम कर रहे कर्मी को तत्काल मूल स्थान पर भेजने का निर्देश डीपीओ को दिया है।


Conclusion:डीएम ने बताया कि जनता दरबार के दौरान कुछ कार्यालयों की शिकायतें मिली थी।इसी कारण वह कार्यालयों के निरीक्षण में निकले थे।उन्होने बताया कि कार्यालय के कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी गई है।
बाईट.....रमण कुमार.....डीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.