मोतिहारी: लॉकडाउन के कारण बेरोजगार आम लोगों के अलावा प्रवासी मजदूरों को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए रोजगार जागरुकता रथ रवाना किया गया. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से मनरेगा रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मनरेगा रोजगार रथ 18 वर्ष से ऊपर के बेरोजगार प्रवासी मजदूरों रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जागरूक करेगा.
यह भी पढ़ें - शिवहर: सवेरा स्वयंसेवी संस्थान की पहल, जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
रोजगार रथ प्रखंडों में करेगा भ्रमण
बता दें कि मनरेगा रोजगार रथ विभिन्न प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण करेगा और मनरेगा के अंतर्गत उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार के बारे में जानकारी देगा. साथ ही मनरेगा से रोजगार प्राप्त करने के माध्यम और तरीके के बारे में बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें - पटना: कोरोना से जंग सावधानी के संग, डीएम ने दिखाई जागरूकता रथ को हरी झंडी
योजनाओं समेत कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी
जिले के सभी प्रखंडों के में एक-एक मनरेगा रथ संचालित होगा. जो प्रत्येक पंचायत और गांवों में जाकर लोगों को रोजगार के बारे में जानकारी देगा. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के अलावा कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी देगा.