मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में सूर्योपासना के महापर्व छठ वर्त की तैयारियां (Chhath Puja 2022) जोर-शोर से चल रही है. व्रती छठ पूजा (Chhath Puja) से संबंधित सामग्री को खरीदने में लगे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं. जिनको महंगे हो चुके छठ सामग्री खरीदने में परेशानी हो रही है. इन सबके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण (Distribution Of Chhath Vart Samagri In Motihari) करते हैं. इसी क्रम में केसरिया प्रखंड के राजपुर गांव के रहने वाले रंजन मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर जरुरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करने में लगे हैं. ताकि वैसे परिवार भी उल्लासपूर्वक छठ पर्व मना सकें.
ये भी पढ़े- Chhath Puja 2022: लखीसराय में गंगा स्नान को लेकर उमड़ी छठव्रती श्रद्धालुओं की भीड़
'विगत दो वर्षों में कोविड के कारण व्रतियों ने छठ पर्व मनाया. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण पर्व को लेकर उल्लास में कमी आ जाती थी. इस बार लोग पूरे उल्लास के साथ छठ मनाने में लगे हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें महंगाई के कारण पूजा सामग्री को खरीदने में मुश्किलें आ रही हैं. इसलिए वैसे जरुरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण कर रहे हैं. ताकि वैसे लोग छठ को उल्लासपूर्वक मना सकें.' - रंजन मिश्रा, समाज सेवी
जरूरतमंदों के बीच छठ वर्त समाग्री का वितरण : बता दें कि सूर्योपासना का महापर्व छठ लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है. इस पर्व में शुद्धता और पवित्रता का काफी ख्याल रखा जाता है. लोगों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस महंगाई में छठ सामग्री खरीदने में काफी मुश्किल होती है. जिनके मदद के लिए लोग आगे आते हैं. ऐसे ही केसरिया और कल्याणपुर प्रखंड के जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच समाजसेवी रंजन मिश्रा पूजा सामग्री वितरित करने में लगे हैं.