मोतिहारी: पूर्वी चंपारण की पुलिस ने छौड़ादानो थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी लूट की घटना का महज 12 घंटा के अंदर उद्भेदन कर दिया है. साथ लूट की 12 लाख की राशि के साथ तीन लूटेरों को गिरफ्तार (Three Robbers Arrested In Motihari) कर लिया. दरअसल, बीते सोमवार की शाम में अपराधियों ने बेलागड़हन के पास लहना वसूली कर लौट रहे व्यवसायी से 12 लाख रुपया और बाइक लूट लिया था. जिसके बाद से मामले की जांच चल रही थी.
यह भी पढ़ें: पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
व्यवसायी से 12 लाख की हुई थी लूट: एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छौड़ादानो में एक व्यवसायी से लूट की घटना हुई थी. अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी से 12 लाख रुपया और उसकी बाइक को लूट लिया. जिसकी जानकारी रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश को लगी. एएसपी के नेतृत्व में छौड़ादानो थानाध्यक्ष ने छापेमारी शुरु की. घटना के महज 12 घंटा के अंदर तीन लूटेरों को लूटे गए 12 लाख रुपये और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गयी.
यह भी पढ़ेंः पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस: गिरफ्तार तीनों अपराधी छौड़ादानो थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. जिसमें जनता चौक का रहने वाला श्याम विनोद कुमार और जुगुल कुमार के अलावा कटहरिया गांव निवासी उपेंद्र राय शामिल है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. एसपी ने लूट के इस मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए पुस्कृत करने की घोषणा की है.