ETV Bharat / state

मोतिहारी: गांधी से जुड़े स्थलों का होगा विकास, रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के दौरे में खुली राह

मंगलवार को रेलवे संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दल के सदस्य मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने पिपराकोठी स्थित आईसीएआर के सभागार में बैठक कर कई रेल परियोजनाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चाएं की. पढ़ें पूरी खबर.

रेलवे स्टैंडिंग समिति का अध्ययन दल
रेलवे स्टैंडिंग समिति का अध्ययन दल
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:29 PM IST

मोतिहारी: सांसद और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी (Railway Standing Committee) के चेयरमैन राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) के नेतृत्व में रेलवे संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल मंगलवार को मोतिहारी (Motihari) पहुंचा. जहां जिले के पिपराकोठी स्थित आईसीएआर (ICAR) के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी में शामिल सांसदों को सम्मानित किया गया. इसके बाद संसदीय दल ने रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

बैठक के दौरान संसदीय दल ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन के निर्माण में हो रही देरी के कारणों की विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही संसदीय दल ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें ये वीडियो

रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल देश के कई जगहों का दौरा करते हुए मोतिहारी पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पिपराकोठी में रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. जिसमें महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों के विकास पर चर्चा हुई और उन स्थलों को रेल रुट से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है.

दरअसल, रेलवे संसदीय स्थायी समिति के 12 सदस्यीय दल मंगलवार को मोतिहारी पहुंचा. जहां मोतिहारी में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को रेल लाईन से जोड़ने को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में बापूधाम मोतिहारी से चकिया के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन और हॉल्ट के विकास और सौंदर्यीकरण पर चर्चाएं हुई. इसके साथ ही केसरिया को 2024 तक रेल लाइन से जोड़ने का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि रेलवे संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दल में सभी राजनीतिक पार्टियों के राज्य सभा और लोकसभा के सांसद हैं. अध्ययन दल का मोतिहारी में दौरा होने से जिला समेत राज्य के विभिन्न लंबित और नई रेल परियोजनाओं को गति मिलने की आशा जगी है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अटल जी नहीं होते तो हमको नहीं मिलता इतना बड़ा उपहार- बोले राधा मोहन सिंह

मोतिहारी: सांसद और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी (Railway Standing Committee) के चेयरमैन राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) के नेतृत्व में रेलवे संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल मंगलवार को मोतिहारी (Motihari) पहुंचा. जहां जिले के पिपराकोठी स्थित आईसीएआर (ICAR) के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी में शामिल सांसदों को सम्मानित किया गया. इसके बाद संसदीय दल ने रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

बैठक के दौरान संसदीय दल ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन के निर्माण में हो रही देरी के कारणों की विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही संसदीय दल ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें ये वीडियो

रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल देश के कई जगहों का दौरा करते हुए मोतिहारी पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पिपराकोठी में रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. जिसमें महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों के विकास पर चर्चा हुई और उन स्थलों को रेल रुट से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है.

दरअसल, रेलवे संसदीय स्थायी समिति के 12 सदस्यीय दल मंगलवार को मोतिहारी पहुंचा. जहां मोतिहारी में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को रेल लाईन से जोड़ने को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में बापूधाम मोतिहारी से चकिया के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन और हॉल्ट के विकास और सौंदर्यीकरण पर चर्चाएं हुई. इसके साथ ही केसरिया को 2024 तक रेल लाइन से जोड़ने का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि रेलवे संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दल में सभी राजनीतिक पार्टियों के राज्य सभा और लोकसभा के सांसद हैं. अध्ययन दल का मोतिहारी में दौरा होने से जिला समेत राज्य के विभिन्न लंबित और नई रेल परियोजनाओं को गति मिलने की आशा जगी है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अटल जी नहीं होते तो हमको नहीं मिलता इतना बड़ा उपहार- बोले राधा मोहन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.