ETV Bharat / state

मोतिहारी: खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह, 2 प्रखंडों के 40 पंचायतों में हो रहा मतदान - मोतिहारी में पंचायत चुनाव

पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चौथे चरण का मतदान हो रहा है. जिला के केसरिया और ढ़ाका प्रखंड के 40 पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं.

raw
raw
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:39 PM IST

मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. जिला के केसरिया और ढ़ाका प्रखंड के 40 पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. केसरिया प्रखंड के 17 और ढ़ाका प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. मतदान को लेकर बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है. पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही है. जिले के ढ़ाका और केसरिया प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

केसरिया के 17 पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर 114 पीसीसीपी, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं ढ़ाका के 23 पंचायतों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर 173 पीसीसीपी, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं.

केसरिया प्रखंड के 17 पंचायत के 222 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 25 हजार 35 मतदाता 1973 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 65,907 पुरुष, 59,125 महिला और 3 अन्य मतदाता हैं. वहीं ढ़ाका प्रखंड के 23 पंचायतों के 332 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 81 हजार 167 मतदाता 2934 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें 96,318 पुरुष, 85,834 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: मदरसा अंजुमन इस्लामिया में लाखों रुपये का घपला, पूर्व सचिव पर आरोप

मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. जिला के केसरिया और ढ़ाका प्रखंड के 40 पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. केसरिया प्रखंड के 17 और ढ़ाका प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. मतदान को लेकर बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है. पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही है. जिले के ढ़ाका और केसरिया प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

केसरिया के 17 पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर 114 पीसीसीपी, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं ढ़ाका के 23 पंचायतों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर 173 पीसीसीपी, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं.

केसरिया प्रखंड के 17 पंचायत के 222 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 25 हजार 35 मतदाता 1973 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 65,907 पुरुष, 59,125 महिला और 3 अन्य मतदाता हैं. वहीं ढ़ाका प्रखंड के 23 पंचायतों के 332 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 81 हजार 167 मतदाता 2934 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें 96,318 पुरुष, 85,834 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: मदरसा अंजुमन इस्लामिया में लाखों रुपये का घपला, पूर्व सचिव पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.