मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न कॉलेज में नामांकित वोकेशनल कोर्स के छात्र परीक्षा केंद्र बदले जाने से नाराज हैं. विश्व विद्यालय प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाया है. विवि के इस निर्णय से छात्र संगठन भी आक्रोशित हैं. वोकेशनल कोर्स के छात्रों की समस्याओं को लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने भी आंदोलन शुरु कर दिया है. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने एमएस कॉलेज गेट पर परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका. छात्र नेताओं की मांग है कि कोरोना काल में परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया जाए.
'मुजफ्फरपुर में परीक्षा देने नहीं जाएंगे छात्र'
एबीवीपी के नेतृत्व में वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी के नगर सह मंत्री रिषु कुमार ने कहा कि कुलपति और परीक्षा नियंत्रक छात्र विरोधी हैं. कोरोना के समय में विश्व विद्यालय प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स के छात्रों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाया है. जहां चंपारण के एक भी छात्र परीक्षा देने नहीं जाएगा.
ना क्लास हुआ और ना हीं प्रैक्टिकल
वहीं, वोकेशनल कोर्स के छात्र सचिन कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण कॉलेज में क्लास नहीं हुई हैं. छात्रों ने कहा कि कोरोना काल के चलते ही प्रैक्टिकल भी नहीं हुआ है, जबकि विवि ने निर्धारित फीस से ज्यादा की राशि वसूल की है. सचिन के अनुसार ट्रेन बंद है और बस से परीक्षा देने जाने में परेशानी होगी. यही सब कारण हैं कि छात्र आक्रोशित हैं और परीक्षा ना देने का ऐलान कर रहे हैं.
बता दें कि जिले के विभिन्न कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में सैकड़ों छात्र-छात्रायें नामांकित हैं. नामांकित फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है. फर्स्ट ईयर की परीक्षा आगामी 7 दिसंबर से होनी हैं, जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षा 8 दिसंबर से होंगी और थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा आगामी 5 दिसंबर से होंगी. छात्र लगातार परीक्षा केंद्रों को जिले में ही बनाने की मांग कर रहे हैं.