मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खेत से एक नवजात बच्चे का शव बरामद (Dead body of Newborn in Motihari) हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. नवजात बच्चे के शव मिलने की खबर के बाद से लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. नवजात बच्चे का शव नन्हकार गांव जाने वाली सड़क के किनारे एक खेत से बरामद हुआ है.
पढ़ें-कलयुगी मां की करतूत: जिसका गला घोंटकर झाड़ियों में फेंका वो नवजात शिशु निकला जिंदा
जन्म के बाद फेका गया नवजात: नवजात के शव की स्थिति देख ग्रामीण तरह-तरह की चर्चायें कर रहे हैं. जन्म लेने के बाद बच्चे को फेंक देने की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त की है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नवजात के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस: पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में ले लिया गया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है. घटना को लेकर यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि नवजात की मौत कैसे हुई है. इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद किया जाएगा.
पढ़ें-भोजपुर सदर अस्पताल की नाली में मिली नवजात बच्ची, डीएम ने उसका नाम रखा 'दुर्गा'