मोतिहारी: जिले के मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित दारोगा टी. एन. राय का शव उनके सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ है. दारोगा की मौत की खबर सुनकर एसपी नवीन चंद्र झा समेत जिला पुलिस के कई अधिकारी मुफ्फसिल थाना परिसर में बने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. अभी तक दारोगा के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मृतक टी. एन. राय को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद दारोगा के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर भेज दिया गया है.
सुबह में मृत मिले दारोगा
जानकारी के मुताबिक दारोगा त्रिलोकी नाथ राय शनिवार की ड्यूटी से आकर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. दारोगा टी. एन. राय के साथ उनकी पोती साक्षी थी. जो अपने कमरे में सोने चली गई.
सुबह उठने के बाद साक्षी ने अपने दादा के कमरे को खोला तो दारोगा अपने बेड पर बेसुध पड़े थे और उनके मुंह से कुछ निकला हुआ था. साक्षी ने अगल-बगल के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने पहुंचकर दारोगा को उठाया, लेकिन टीएन राय नहीं उठे सके. उसके बाद उनके परिवार को मौत की सूचना दी गई.
पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
मृत दारोगा टी. एन. राय गोपालगंज के हथुआ के रहने वाले थे. उनके परिवार के लोग सरकारी क्वार्टर में रहते थे लेकिन शनिवार वे घर चले गए. सुबह में दारोगा त्रिलोकी नाथ राय की मौत की खबर उनके परिवार के लोगों को मिली.