मोतिहारी: मानसून की लगातार हो रही बारिश से पूर्वी चंपारण जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण गंडक का जलस्तर(Gandak Water Level) बढ़ने लगा है. इससे नदी का पानी अब केसरिया प्रखंड के गांवों में फैल रहा है. केसरिया के मझरीया गांव में बाढ़ का पानी पुलिया को बहा ले गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है.
यह भी पढ़ें: बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर... पानी का दबाव बढ़ने से बाढ़ की चपेट में मोतिहारी में दर्जनों गांव
गांवों में फैला गंडक का पानी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़क और पुल की मरम्मती के नाम पर कोई काम नहीं हुआ. ग्रामीणों ने खुद ईंट का टुकड़ा रखकर पुलिया और सड़क को चलने लायक बनाया था. लेकिन इस साल बारिश के कारण गंडक का जलस्तर बढ़ा है. जिसका पानी मझरिया समेत कई गांवों में फैल रहा है. उसी पानी के कारण पुलिया ध्वस्त हो गई है.
हल्के बाढ़ के पानी में बह गया पुल
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से पानी छोड़े जाने के कारण जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं गंडक का पानी केसरिया प्रखंड में फैल रहा है. गंडक नदी में आयी बाढ़ का पानी ढ़ेकहा प्रखंड के मझरिया गांव की पुलिया को बहा ले गया. जिस कारण ढ़ेकहा प्रखंड के कई गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है. बाढ़ के पानी में पुलिया के बह जाने के कारण अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के आने-जाने के लिए मझरिया गांव के समीप दो नावों की व्यवस्था की है.