मोतिहारी: दीपावली के पूर्व मनाये जाने वाले धनतेरस की रौनक पूर्वी चंपारण के बाजारों में काफी दिख रही है. ज्वेलरी, मोबाइल और बर्तनों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ी हुई है. दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया है. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी के दुकानों पर दिखाई दे रही है.
खरीदारों की अच्छी भीड़
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन और चुनावी शोरगुल के समाप्त होने के बाद लोग धनतेरस में खूब खरीदारी कर रहे हैं. जिले के शहरी इलाकों के साथ ही कस्बाई क्षेत्रों के बाजारों में भी धनतेरस की गहमा-गहमी है. स्वर्णाभूषण दुकानदारों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के अलावा इस साल धनतेरस में बाजार की स्थिति ठीक है और खरीदारों की अच्छी भीड़ है.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:42:03:1605183123_bh-mot-01-dhanteras-pkg-7202644_12112020173235_1211f_02017_480.jpg)
क्या कहते हैं दुकानदार
ज्वेलरी दुकान के मालिक सुमित कुमार ने बताया कि चुनाव और कोरोना का प्रभाव धनतेरस पर नहीं पड़ा है. सोना का भाव बढ़ने के कारण लोग इसमें ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं. सुमित ने बताया कि आने वाले समय में शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा. जिस कारण लोग ज्वेलरी के अलावा चांदी के बर्तन, सिक्के और मूर्त्ति समेत कई तरह की चीजों की खरीदारी कर रहे हैं.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:42:02:1605183122_bh-mot-01-dhanteras-pkg-7202644_12112020173235_1211f_02017_80.jpg)
ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज कम
दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज लोगों के बीच कम हुआ है. क्योंकि ऑनलाइन मार्केटिंग की अपेक्षा सस्ते रेट में दुकान से अच्छे ब्रांड के मोबाइल मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुकानों में बिकने वाले मोबाइल सेट के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
असुरों के समुद्र मंथन
हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार देवताओं और असुरों के समुद्र मंथन के दौरान कार्त्तिक मास के त्रयोदशी के दिन हाथों में पीतल के अमृत कलश लिए भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं और दुनिया को चिकित्सा विज्ञान से अवगत कराने के लिए भगवान विष्णु ने धन्वंतरि अवतार लिया था. भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में धनतेरस मनाया जाया है.