मोतिहारीः जिले के कल्याणपुर से होकर बहने वाली तिरहुत नहर में मगरमच्छ दिखने से गांव में हड़कंप मच गया. नहर में मगरमच्छ देखे जाने के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को नहर में मगरमच्छ होने की जानकारी दी है.
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
दरअसल, तिरहुत नहर के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी उनकी नजर नहर में तैरते अजीब जन्तु पर पड़ी. बच्चों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. नहर में मगरमच्छ होने की सूचना मिलते ही नहर के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मगरमच्छ की लंबाई लगभग 7 फीट की बताई जा रही है. गांव के लोगों का कहना है कि नहर में लोग नहाते और कपड़ा धोते है. ऐसे में मगरमच्छ दिखने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. नहर में मगरच्छों की संख्या 4 से 5 तक बताई जा रही है.
नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
बताया जा रहा है कि नहर गंडक नदी से निकला है.आशंका जताई जा रही है कि गंडक नदी में रहने वाले मगरमच्छ तिरहुत कैनाल में आ गए है. वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से नहर में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा है.