ETV Bharat / state

मोतिहारी: बेखौफ अपराधियों ने 2 बाइक सवारों पर चलाई गोली, ईलाज के दौरान एक की मौत - पूर्वी चंपारण पुलिस

पूर्वी चंपारण जिले में 2 बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवारों पर गोली चला दी, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के रहने वाले शाहीद अहमद के नाम से हुई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

report
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:27 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 2:39 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला मोतिहारी अरेराज मुख्य मार्ग का है, जहां सेवराहा के समीप मसान माई के बगल में अपराधियों ने 2 बाइक सवार लोगों पर गोली चला दी. इस दौरान दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के रहने वाले शाहीद अहमद के नाम से हुई. वहीं, घायल की पहचान प्रमोद तिवारी के नाम से हुई. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना की जानकारी देता संवाददाता

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाइक सवार शाहीद अहमद और प्रमोद तिवारी मोतिहारी की ओर जा रहे थे. इसी बीच हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा के पास 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. इस क्रम में बकझक और हाथापाई भी हुई, जिसके दौरान अपराधियों ने शाहीद अहमद पर 2 गोलियां चला दी. वहीं, प्रमोद तिवारी को उनलोगों ने हेलमेट से मार-मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों जख्मियों को तत्कालीन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. मोतिहारी में इलाज के दौरान शाहीद की मौत हो गई. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल से 9 एमएम की 2 गोलियां भी बरामद हुई है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला मोतिहारी अरेराज मुख्य मार्ग का है, जहां सेवराहा के समीप मसान माई के बगल में अपराधियों ने 2 बाइक सवार लोगों पर गोली चला दी. इस दौरान दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के रहने वाले शाहीद अहमद के नाम से हुई. वहीं, घायल की पहचान प्रमोद तिवारी के नाम से हुई. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना की जानकारी देता संवाददाता

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाइक सवार शाहीद अहमद और प्रमोद तिवारी मोतिहारी की ओर जा रहे थे. इसी बीच हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा के पास 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. इस क्रम में बकझक और हाथापाई भी हुई, जिसके दौरान अपराधियों ने शाहीद अहमद पर 2 गोलियां चला दी. वहीं, प्रमोद तिवारी को उनलोगों ने हेलमेट से मार-मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों जख्मियों को तत्कालीन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. मोतिहारी में इलाज के दौरान शाहीद की मौत हो गई. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल से 9 एमएम की 2 गोलियां भी बरामद हुई है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने एक बार फिर फायरिंग की है।बेखौफ हो चुके अपराधियों ने मोतिहारी अरेराज मुख्य मार्ग पर सेवराहा के समीप मसान माई के बगल में एक बाईक पर सवार लोगों पर फायरिंग कर दी।जिसमें दो लोग जख्मी हो गए।जख्मियों में एक की ईलाज के दौरान मौत हो गई।जबकि दुसरा जीवन और मौत के बीच झूल रहा है।मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के रहने वाले शाहिद अहमद के रुप में हुई है।जबकि जख्मी प्रमोद तिवारी है।पुलिस ने घटनास्थल से नाईन एमएम के ग़ली का दो खोखा बरामद किया है।


Body:बताया जाता है कि एक बाईक पर सवार होकर शाहीद अहमद और प्रमोद तिवारी मोतिहारी की ओर जा रहे थे।तभी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहां के पास विपरित दिशा से बाईक पर आ रहे दो अपराधियों ने दोनो को रोका।उस दौरान अपराधियों के साथ शाहिद अहमद की बकझक और हाथापाई भी हुई।हाथापाई के क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी।जो शाहिद अहमद को लगी।शाहिद को दो गोलियां लगी और वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा।जबकि प्रमोद तिवारी के सर पर हेलमेट से मारमार कर अपराधियों ने गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतिहारी की ओर भाग खड़े हुए।घटना की सूचना पर अरेराज डीएसपी समेत हरसिद्धि थाना भी पहुंची।इधर घटनास्थल पर हीं दोनो जख्मियों का ईलाज करने के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया।जहां ईलाज के दौरान शाहिद की मौत हो गई।


Conclusion:घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।जिस विवाद में मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते समय एक युवक की हत्या हुई थी।जिसके प्रतिशोध में मृतक शाहिद के पिता के उपर रधुनाथपु बस स्टैंड मे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी और वह जख्मी हो गए थे।उसके बाद शनिवार को शाहिद की हत्या कर दी गई।हालांकि,पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और घटना के जांच में जुट गई है।

पीटीसी
Last Updated : Oct 13, 2019, 2:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.