ETV Bharat / state

Motihari Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की ली जान, जलती चिता से शव निकालकर परिजनों ने किया सड़क जाम

मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता के शव को ससुराल वाले जला रहे थे. जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वाले पहुंचे और चिता से अधजले शव को बाहर निकाला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में दहेज के लिए हत्या
मोतिहारी में दहेज के लिए हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 2:27 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई है. मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. विवाहिता के शव को ससुराल वाले जला रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन वहां पहुंच गए और जलती चिता से अधजले शव को बाहर निकाल लिया. उन्होंने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज में पांच लाख नगद और एक बाइक के लिए उसकी हत्या की गई है.

पढ़ें-Motihari Crime News: 'दहेज में नहीं मिली कार तो बेटी को करंट देकर मार डाला'.. मोतिहारी में दहेज के लिए युवती की हत्या का आरोप

6 महिने पहले हुई था शादी: मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरसिद्धि बाबू टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गोपालपुर के पारस शर्मा की 20 वर्षीया पुत्री फुलपरी की शादी हरसिद्धि बाबू टोला गांव के रहने वाले नितेश कुमार से 8 मार्च 2023 में हुई थी.

महिला के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका की मां रामवती देवी ने बताया कि शादी के बाद जब फुलपरी ससुराल गई, उसी समय से पांच लाख रुपये और एक बाइक के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई बार फुलपरी को प्रताड़ित कर मायके भेजा गया था. कुछ दिन बाद दामाद नीतीश कुमार उसे बुला कर अपने घर ले गए. उसके बाद फिर उसे प्रताड़ित करके भगा दिया. उन लोगों ने ही उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी है.

"22 सितंबर 2023 को फुलपरी को बुलाने दामाद नीतीश गोपालपुर आया. उसे अपने साथ ले गया और कहा कि इसके बाद से इसके साथ कुछ नहीं होगा. आज सूचना मिली कि मेरी पुत्री की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है. जब फुलपरी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसके ससुराल वाले शव को जला रहे हैं. हम लोगों को देख कर सभी फरार हो गए."-रामवती देवी, मृतका की मां

क्या कहती है पुलिस?: हरसिद्धि थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि अधजले शव के साथ सड़क जाम करने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आगे घटना की जांच की जा रही है.

"शव के साथ सड़क जाम करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया गया है. महिला के परिजनों के द्वारा फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है."-रवि रंजन, अपर थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई है. मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. विवाहिता के शव को ससुराल वाले जला रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन वहां पहुंच गए और जलती चिता से अधजले शव को बाहर निकाल लिया. उन्होंने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज में पांच लाख नगद और एक बाइक के लिए उसकी हत्या की गई है.

पढ़ें-Motihari Crime News: 'दहेज में नहीं मिली कार तो बेटी को करंट देकर मार डाला'.. मोतिहारी में दहेज के लिए युवती की हत्या का आरोप

6 महिने पहले हुई था शादी: मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरसिद्धि बाबू टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गोपालपुर के पारस शर्मा की 20 वर्षीया पुत्री फुलपरी की शादी हरसिद्धि बाबू टोला गांव के रहने वाले नितेश कुमार से 8 मार्च 2023 में हुई थी.

महिला के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका की मां रामवती देवी ने बताया कि शादी के बाद जब फुलपरी ससुराल गई, उसी समय से पांच लाख रुपये और एक बाइक के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई बार फुलपरी को प्रताड़ित कर मायके भेजा गया था. कुछ दिन बाद दामाद नीतीश कुमार उसे बुला कर अपने घर ले गए. उसके बाद फिर उसे प्रताड़ित करके भगा दिया. उन लोगों ने ही उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी है.

"22 सितंबर 2023 को फुलपरी को बुलाने दामाद नीतीश गोपालपुर आया. उसे अपने साथ ले गया और कहा कि इसके बाद से इसके साथ कुछ नहीं होगा. आज सूचना मिली कि मेरी पुत्री की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है. जब फुलपरी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसके ससुराल वाले शव को जला रहे हैं. हम लोगों को देख कर सभी फरार हो गए."-रामवती देवी, मृतका की मां

क्या कहती है पुलिस?: हरसिद्धि थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि अधजले शव के साथ सड़क जाम करने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आगे घटना की जांच की जा रही है.

"शव के साथ सड़क जाम करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया गया है. महिला के परिजनों के द्वारा फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है."-रवि रंजन, अपर थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.