मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवकों को कुछ युवक घेरकर उनकी पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में जो सुनाई दे रहा रहा है उसके अनुसार पिटाई खाने वाले दोनों युवक बाइक चोरी कर रहे थे. उसी दौरान पकड़े गए और ग्रामीणों ने दोनों युवक की पहले जमकर धुनाई की उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा बाजार की बतायी जा रही है.
पढ़ें-Motihari Crime : मोतिहारी के टॉप टेन अपराधियों में शामिल बदमाश गुंजन तिवारी गिरफ्तार
किसी ने भी नहीं दिया आवेदन: मिली जानकारी के अनुसार सेवराहा बाजार में बीती रात दो युवक एक बाइक के पास खड़े थे. दोनों को बाइक के पास खड़ा देख वहां मौजूद लोगों ने उनपर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया और उनकी पिटाई शुरु कर दी. दोनों युवकों की पिटाई होते देख वहां मौजूद पूर्व मुखिया ने हरसिद्धि पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवक को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला और उन्हें थाने ले आई. घटना के बाद से पुलिस ग्रामीणों के आवेदन का इंतजार कर रही है.
दोनों युवक को भेजा जायेगा जेल: कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद कोई भी ग्रामीण कथित बाइक चोर के खिलाफ आवेदन देने थाना पर नहीं पहुंचा. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दो युवक की ग्रामीणों द्वारा बाइक चोरी के आरोप में पिटाई की जा रही थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवकों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और थाना लेकर आ गई. हालांकि इन दोनों के खिलाफ आवेदन लेकर कोई सामने नहीं आया है. ग्रामीणों का इंतजार किया जा रहा है. अगर कोई आवेदन नहीं भी मिलता है तब भी दोनों को जेल भेजा जायेगा.
"ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था और उनकी पिटाई कर रहे थे. मौके पर पहुंचकर हमने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला और अपने साथ थाना लेकर आ गए हैं. अभी तक मामले में कोई भी आवेदन नहीं मिला है."-रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज