मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है. जिला के पताही थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण रातभर जागने को मजबूर हैं. इधर शातिर चोरों ने खाली घरों को निशाना बनना शुरू कर दिया है. बीती रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के रुपनी गांव में एक घर का दरवाजा तोड़कर नगद समेत पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. घटना को लेकर पीड़ित विजय राउत ने थाने में आवेदन दिया है. जिसे लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
क्या कहता है पीड़ित?: विजय राउत ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के पीछे का दरवाजा को तोड़ दिया है. जिसके बाद घर के पूजा रूम से लोहा के बक्से और पेटी को चोरी करके ले गए. जिसका ताला गांव के सरेह में तोड़कर सभी कीमती सामान चोरी कर लिया गया. वहीं बक्शा को बगीचे में छोड़कर चोर फरार हो गए.
"अज्ञात चोर घर के पीछे का दरवाजा को तोड़कर अंदर आए. पूजा रूम में रखे लोहा के बक्से और पेटी को चोरी करके ले गए. गांव के सरेह में चोरों ने दोनों का ताला तोड़कर सभी नगद और कीमती सामान निकाल लिया और बक्सा छोड़कर फरार हो गए." -विजय राउत, पीड़ित
क्या-क्या ले गए चोर?: चोरी हुए सामानों में जमीन खरीदने के लिए रखा दो लाख रुपया कैश, एक लाख रुपये का सोने का जेवर, चांदी की 10 चम्मच, कीमती साड़ी-कपड़ा, एक मोबाइल फोन समेत कई सामान शामिल है. पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपनी गांव में एक चोरी की घटना हुई है. जिस संबंध में आवेदन भी मिला है. चोरी की इस घटना की जांच की जा रही है.
"पताही थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. मामले में पीड़ित ने आवेदन दिया है, जिसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है." -थानाध्यक्ष, पताही