ETV Bharat / state

बेटे का कबूलनामा: 'पापा का मेरी पत्नी सहित 6 महिलाओं के साथ था अवैध संबंध, इसलिए मार डाला' - ईटीवी भारत बिहार

मोतिहारी में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बेटे ने पिता को मारने का कारण बताया जिसे सुन सभी अचंभित हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Motihari Crime
Motihari Crime
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:06 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बुधवार और गुरुवार के दरम्यानी रात में अपने पिता की तेज धारदार हथियार से हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पुत्र ने अपने पिता की तेज फरसा से काटकर हत्या करने के कारणों को बताया.

पढ़ें- Murder In Araria: अररिया में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी.. भाई के मर्डर केस में था गवाह

मोतिहारी में बेटे ने पिता को मार डाला: हत्यारोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता की उसकी पत्नी और भौजाई के अलावा कई औरतों के साथ गलत संबंध था. इसके चलते पिता ने एक बार चाय में जहर देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी. पिता के हत्या के आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी कल्याणपुर थाना क्षेत्र से की गई है.

हत्या के पीछे का बताया कारण: वहीं मृतक की पत्नी ने कल्याणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है. गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मेरे पापा मेरी हत्या करना चाह रहे थे. छह औरतों के साथ उनका गलत संबंध था.मेरी पत्नी और भौजाई के साथ भी उनका गलत संबंध था.

परिवार के लोगों ने मिलकर मुझे मारने के लिए तीन बार जहर दिया था. हमको बहुत परेशान कर दिए थे.इसी कारण अपने पिता को हम मारे हैं. एकबार अपने पापा को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा भी था.- हत्यारोपी बेटा

पुलिसिया जांच जारी: हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी में हत्या के कारणों को नहीं बताया गया है.वहीं चकिया डीएसपी ने बताया कि "अपने पिता की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपने पिता के हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक कारणों से हत्या करने की बात उसने बतायी है. घटना की जांच की जा रही है."

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बुधवार और गुरुवार के दरम्यानी रात में अपने पिता की तेज धारदार हथियार से हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पुत्र ने अपने पिता की तेज फरसा से काटकर हत्या करने के कारणों को बताया.

पढ़ें- Murder In Araria: अररिया में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी.. भाई के मर्डर केस में था गवाह

मोतिहारी में बेटे ने पिता को मार डाला: हत्यारोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता की उसकी पत्नी और भौजाई के अलावा कई औरतों के साथ गलत संबंध था. इसके चलते पिता ने एक बार चाय में जहर देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी. पिता के हत्या के आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी कल्याणपुर थाना क्षेत्र से की गई है.

हत्या के पीछे का बताया कारण: वहीं मृतक की पत्नी ने कल्याणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है. गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मेरे पापा मेरी हत्या करना चाह रहे थे. छह औरतों के साथ उनका गलत संबंध था.मेरी पत्नी और भौजाई के साथ भी उनका गलत संबंध था.

परिवार के लोगों ने मिलकर मुझे मारने के लिए तीन बार जहर दिया था. हमको बहुत परेशान कर दिए थे.इसी कारण अपने पिता को हम मारे हैं. एकबार अपने पापा को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा भी था.- हत्यारोपी बेटा

पुलिसिया जांच जारी: हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी में हत्या के कारणों को नहीं बताया गया है.वहीं चकिया डीएसपी ने बताया कि "अपने पिता की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपने पिता के हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक कारणों से हत्या करने की बात उसने बतायी है. घटना की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.