बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस अभिरक्षा से शराब लूटना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आधा दर्जन शराब लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बेतिया में पुलिस अभिरक्षा से बैरिया का सबसे बड़ा शराब कारोबारी फरार हो गया है और 87 लीटर विदेशी शराब को उच्चकों ने लूट लिया था. लेकिन अभी भी मुख्य शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब
बेतिया में छह शराब लूटेरा गिरफ्तार: बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि शराब लूटकांड मामले में कुछ वीडियो पुलिस को मिला है. जिसकी निशानदेही पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो में ये लोग ऑटो से शराब निकाल कर ले जा रहे थे. अभी पुलिस वीडियो के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फरार मुख्य शराब कारोबारी पकड़ में नहीं आया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चौकीदार की लापरवाही से हुई थी लूट: बता दें कि बैरिया थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर रोहन कुमार को गिरफ्तार किया था. शराब कारोबारी के पास से 87 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था. बैरिया पुलिस तस्कर को न्यायालय पेशी के लिए ले जा रही थी. लेकिन वहां पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बैरिया से खड्डा पहुंचने पर तीनों चौकीदार चौक पर सामान खरीदारी करने लगे. इसका लाभ उठा शराब कारोबारी रोहन कुमार ऑटो से फरार हो गया. चौकीदार जब उसे खोजने में लगे तबतक वहां के उच्चकों ने शराब लूट लिया.
"शराब लूटकांड में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि फरार मुख्य शराब कारोबारी को पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -महताब आलम, एसडीपीओ