ETV Bharat / state

Motihari News: पेट्रोल पंप के नोजल मैन की गोली मारकर हत्या, डेढ़ महीने पहले शुरू किया था काम - गोली मारकर की हत्या

मोतिहारी में अपराधियों का बढ़ता आतंक साफ देखने को मिलता है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन की गोली मारकर की हत्या कर दी है. अपराधी पंप पर पेट्रोल लेने के बहाने आए थे, जिसके बाद उन्होंने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में पेट्रोल पंप के नोजल मैन की हत्या
मोतिहारी में पेट्रोल पंप के नोजल मैन की हत्या
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 12:59 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन की गोली मारकर हत्या कर दी है. आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधी पंप पर पेट्रोल लेने आए थे. घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर के पास एनएच 28 किनारे स्थित मां हाइवे पंप की है. मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा के रहने वाले दुर्गा राय के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय दुर्गा राय मां हाइवे पेट्रोल पंप पर पिछले डेढ़ माह से नोजल मैन का काम कर रहा था.

पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर

मोबाइल नहीं देने पर सीने में उतारी गोली: सोमवार की रात में दुर्गा राय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी में था. इसी दौरान सुबह 3:30 बजे दो अपराधी बाइक से आए और पेट्रोल पंप के केबिन को जबरन खुलवा कर कैश काउंटर में रखा रुपया निकाल लिया. साथ ही जाते वक्त अपराधियों ने दुर्गा राय से मोबाइल मांगा लेकिन दुर्गा राय मोबाइल देने से इनकार कर दिया. जिसपर अपराधियों ने दुर्गा राय के सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली चलने की सूचना मिलने पर डुमरियाघाट थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आ.। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोली का दो खोखा बरामद: दुर्गा राय के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वो पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. जहां से इलाज के लिए दुर्गा राय को मोतिहारी लाये जाने की जानकारी मिली. जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि दुर्गा राय की मौत हो चुकी है. डुमरिया घाट थानाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए मोतिहारी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पेट्रोल पंप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन की गोली मारकर हत्या कर दी है. आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधी पंप पर पेट्रोल लेने आए थे. घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर के पास एनएच 28 किनारे स्थित मां हाइवे पंप की है. मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा के रहने वाले दुर्गा राय के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय दुर्गा राय मां हाइवे पेट्रोल पंप पर पिछले डेढ़ माह से नोजल मैन का काम कर रहा था.

पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर

मोबाइल नहीं देने पर सीने में उतारी गोली: सोमवार की रात में दुर्गा राय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी में था. इसी दौरान सुबह 3:30 बजे दो अपराधी बाइक से आए और पेट्रोल पंप के केबिन को जबरन खुलवा कर कैश काउंटर में रखा रुपया निकाल लिया. साथ ही जाते वक्त अपराधियों ने दुर्गा राय से मोबाइल मांगा लेकिन दुर्गा राय मोबाइल देने से इनकार कर दिया. जिसपर अपराधियों ने दुर्गा राय के सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली चलने की सूचना मिलने पर डुमरियाघाट थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आ.। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोली का दो खोखा बरामद: दुर्गा राय के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वो पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. जहां से इलाज के लिए दुर्गा राय को मोतिहारी लाये जाने की जानकारी मिली. जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि दुर्गा राय की मौत हो चुकी है. डुमरिया घाट थानाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए मोतिहारी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पेट्रोल पंप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.