मोतिहारीः शराबबंदी वाले बिहार में प्रशासन के सख्ती के बावजूद तस्कर बेखौफ हैं. पूर्वी चंपारण जिला के पांच थाना क्षेत्रों में दो माह पूर्व जहरीली शराब से लगभग पांच दर्जन लोगों की मौत हो गई थी, इसके बावजूद तस्कर जिला में बेधड़क शराब की सप्लाई करने में लगे हैं. जिले की चकिया पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिसपर बड़ी मात्रा में शराब लदी थी.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: मोतिहारी में एसबीआई सीएसपी सेंटर में लाखों की लूट, फायरिंग करते हुए भागे बदमाश
पुलिस को देख तस्कर फरारः पुलिस ने ट्रक पर लदे 496 कार्टन शराब की खेप पकड़ी है. साथ ही एक बोलेरो भी जब्त की गई है. हालांकि, इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर मानसी छपरा से एक ट्रक और बोलेरो को पकड़ा गया.ट्रक से शराब अनलोड कर बोलेरो में रखी जा रही थी. छापेमारी के दौरान सभी तस्कर फरार हो गए.
हरियाणा से मंगायी गई थीः शराब की खेप को हरियाणा से मंगायी गयी थी. जिसे मुजफ्फरपुर के कारोबारियों ने स्थानीय तस्कर के लिए मंगाया था. तस्करों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शराब समेत ट्रक और बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि शराब की खेप हरियाणा से मंगायी गई थी, जिसे चकिया थाना क्षेत्र के मानसी छपरा के फुलवारी में अनलोड की जा रही थी.
ट्रक और बोलेरो समेत शराब जब्तः मद्य निषेध इकाई पटना से एसपी को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई. टीम ने मानसी छपरा में छापेमारी कर शराब को जब्त किया. पुलिस ने 496 कार्टन से 4,396 लीटर शराब बरामद की है. ट्रक और बोलेरो समेत जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख बतायी जा रही है.