मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस को अंदेशा था कि पकड़ा गया शख्स किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था.
ये भी पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी
युवक से हथियार बरामद : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के हवाले से जिला पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट में एक युवक के संदिग्ध स्थिति में देखे जाने की जानकारी दी. जिसके बाद पकड़ीदयाल डीएसपी और पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष ने मधुबनीघाट में घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. मोतिहारी जिला नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण काफी संवेदनशील जिला है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस : गिरफ्तार युवक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल जगतिया टोला का रहने वाला है. उसका नाम राजा बाबू पासवान है. पुलिस पकड़े गए आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने की कोशिश में जुटी है. बरामद किए गए मोबाइल की कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है. बता दें कि हाल के दिनों में मोतिहारी पुलिस काफी एक्टिव है. पुलिस ने कई बड़े खुलासे कर जनता में विश्वास कायम किया है. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को समय रहते पकड़ लिया.