ETV Bharat / state

Motihari Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या, ससुरालवाले फरार - मोतिहारी में विवाहिता की हत्या

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

मोतिहारी में दहेज हत्या
मोतिहारी में दहेज हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 9:39 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने दहेज में जमीन और पैसा की मांग करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : पत्नी से मारपीट करना पति को पड़ा महंगा, ससुराल वालों ने इस तरह की खातिरदारी

"मृतका के मायके वालों ने आवेदन दिया है. मृतका के पति, सास, ससुर और ननद समेत कई लोगों को आरोपित किया गया. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है."- अवनीश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

क्या है मामला: मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में की गयी. 27 मई 2019 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा मठिया निवासी सुनील शुक्ला के इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. मंगलवार की शाम पूजा ने मां को फोन कर बताया कि उसके ससुराल वालों उसे जहर खिला दिया है. उसके बाद पूजा के मायके वालों ने 112 पर फोन करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद 112 की टीम पूजा के ससुराल पहुंची. इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बुधवार को पूजा की मौत हो गई.

बॉन्ड तैयार होने के बाद आयी थी ससुरालः मृतका के भाई आर्यन कुमार ने बताया कि वह छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर का रहने वाला है. उसकी दीदी पूजा के साथ ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे. शादी के छह माह बाद से ही दहेज में जमीन और पैसा की मांग मायके से करने के लिए पूजा पर दबाब बनाये जाने लगा था. पूजा को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. फिर पूजा मायके चली गयी. डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट में बॉन्ड बनने के बाद पूजा ससुराल आई. कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने दहेज में जमीन और पैसा की मांग करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : पत्नी से मारपीट करना पति को पड़ा महंगा, ससुराल वालों ने इस तरह की खातिरदारी

"मृतका के मायके वालों ने आवेदन दिया है. मृतका के पति, सास, ससुर और ननद समेत कई लोगों को आरोपित किया गया. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है."- अवनीश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

क्या है मामला: मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में की गयी. 27 मई 2019 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा मठिया निवासी सुनील शुक्ला के इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. मंगलवार की शाम पूजा ने मां को फोन कर बताया कि उसके ससुराल वालों उसे जहर खिला दिया है. उसके बाद पूजा के मायके वालों ने 112 पर फोन करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद 112 की टीम पूजा के ससुराल पहुंची. इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बुधवार को पूजा की मौत हो गई.

बॉन्ड तैयार होने के बाद आयी थी ससुरालः मृतका के भाई आर्यन कुमार ने बताया कि वह छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर का रहने वाला है. उसकी दीदी पूजा के साथ ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे. शादी के छह माह बाद से ही दहेज में जमीन और पैसा की मांग मायके से करने के लिए पूजा पर दबाब बनाये जाने लगा था. पूजा को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. फिर पूजा मायके चली गयी. डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट में बॉन्ड बनने के बाद पूजा ससुराल आई. कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

Last Updated : Sep 6, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.