ETV Bharat / state

मोतिहारी में जदयू नेता के भाई का फंदे से लटका शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र में एक व्यसायी का शव उसके ही चिरान मशीन के पास लटका हुआ मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसकी मौत हुई है उसके भाई जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर लटका दिया गया.

मोतिहारी में व्यवसायी की संदिग्ध मौत
मोतिहारी में व्यवसायी की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 6:35 PM IST



मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र में व्यापारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. इससे पहले मृतक एक चिरान मशीन चलाता था. वहीं गम्हरिया कला बाजार के पास उसका लटका हुआ शव भी बरामद हुआ है. हालांकि मृतक के परिजन इसे खुदकुशी न मानकर हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी दूसरी जगह हत्या की गई फिर शव को लाकर चिरान मशीन के पास लटका दिया गया.

मोतिहारी में व्यवसायी की संदिग्ध मौत : मृतक की पहचान दरपा थाना के गम्हरिया गांव के रहने वाले सुजीत सिंह के रूप में हुई है. मृतक के भाई सुनील सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मृतक के भाई व जदयू नेता सुनील सिंह ने बताया कि ''कल सुबह सुजीत घर से निकले थे. गुरुवार की रात उन्होंने अपनी बेटी को फोन करके बताया कि वह रक्सौल के नोनियाडीह में हैं और उन्होंने खाना खा लिया है. आज उनका शव उनके चिरान मशीन में फंदे से लटका हुआ मिला है. उनकी हत्या कहीं अन्य जगह पर करके यहां लाकर लटका दिया है.''

पुलिस बता रही आत्महत्या : मृतक के भाई ने कहा कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. सभी लोगों से अच्छा व्यवहार रहता है. इसलिए चिरान मशीन में ताला भी नहीं लगाया जाता है. रात में वहां कोई रहता भी नहीं था. किसने और क्यों हत्या किया है? इसका पता नहीं चल पा रहा है.

रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना कि ''जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टता आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें- 'आई लव यू बेबी' लिखकर बेतिया में शिक्षक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद



मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र में व्यापारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. इससे पहले मृतक एक चिरान मशीन चलाता था. वहीं गम्हरिया कला बाजार के पास उसका लटका हुआ शव भी बरामद हुआ है. हालांकि मृतक के परिजन इसे खुदकुशी न मानकर हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी दूसरी जगह हत्या की गई फिर शव को लाकर चिरान मशीन के पास लटका दिया गया.

मोतिहारी में व्यवसायी की संदिग्ध मौत : मृतक की पहचान दरपा थाना के गम्हरिया गांव के रहने वाले सुजीत सिंह के रूप में हुई है. मृतक के भाई सुनील सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मृतक के भाई व जदयू नेता सुनील सिंह ने बताया कि ''कल सुबह सुजीत घर से निकले थे. गुरुवार की रात उन्होंने अपनी बेटी को फोन करके बताया कि वह रक्सौल के नोनियाडीह में हैं और उन्होंने खाना खा लिया है. आज उनका शव उनके चिरान मशीन में फंदे से लटका हुआ मिला है. उनकी हत्या कहीं अन्य जगह पर करके यहां लाकर लटका दिया है.''

पुलिस बता रही आत्महत्या : मृतक के भाई ने कहा कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. सभी लोगों से अच्छा व्यवहार रहता है. इसलिए चिरान मशीन में ताला भी नहीं लगाया जाता है. रात में वहां कोई रहता भी नहीं था. किसने और क्यों हत्या किया है? इसका पता नहीं चल पा रहा है.

रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना कि ''जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टता आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें- 'आई लव यू बेबी' लिखकर बेतिया में शिक्षक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.