ETV Bharat / state

Motihari Crime News: पटवन के विवाद में दो गांव के लोग भिड़े, सात जख्मी, दो घरों में लगायी आग - मोतिहारी सिंचाई के मारपीट में 7 जख्मी

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र में खेत में पटवन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी, डंडा के अलावा ईंट-पत्थर भी चले. दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में सात लोग जख्मी हो गए. फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है. गांव में तनाव व्याप्त है. पढ़ें, आखिर क्यों दोनों गांव के लोग आपस में भिड़ गये.

मोतिहारी में पटवन को लेकर मारपीट
मोतिहारी में पटवन को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:50 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में निजी मोटर से पटवन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी, डंडा के अलावा खूब ईंट पत्थर चले. दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना में सात लोग जख्मी हो गए. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरैया और ढाका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया. हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस पर सूचना दिए जाने बाद भी दो घंटे विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, देखें Live Video

क्या है मामलाः सोमवार को मोतनाजे गांव के कुछ लोगों ने पटवन विवाद को लेकर भदहर गांव के रहने वाले नागेन्द्र राय के पुत्र मुकेश कुमार को मारपीट कर अधमरा करके सरेह में फेंक दिया था. इलाज के लिए मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इसी घटना से गुस्साए भदहर गांव के लोगों ने मोतनाजे गांव पर हमला कर दिया. दोनो तरफ से ईंट पत्थर चले. हमलावरों ने जाते समय दो घरों में आग भी लगा दी. मारपीट में नईमुद्दीन अंसारी, हुसनैन अंसारी, इसहाक अंसारी, सद्दाम हुसैन, कुसमी खातून, इश्तेयाक अंसारी और तबरेज अंसारी घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.

मुर्गा व खस्सी-बकरी उठा ले गयेः मोतनाजे गांव के ग्रामीणों ने हमलावरों पर घर में घुस कर लूटपाट करने, मुर्गा व खस्सी-बकरी उठा कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद, प्रभारी डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाका पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार,चिरैया अंचलाधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता के अलावा चिरैया, ढाका, शिकारगंज और पचपकड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से लोगों को शांत कराया गया.

"गांव में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. पांच व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. घटना की जांच की जा रही है. तत्काल गांव में पुलिस बल तैनात रहेगा."- सुनील कुमार सिंह, सिकरहना के प्रभारी डीएसपी

पंचायती के लिए गये थे मोतनाजे गांवः भदहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग पंचायती के लिए मोतनाजे गांव गए थे. इसी बीच उनलोगों ने स्वयं अपने भुसौल में आग लगा कर विवाद खड़ा कर दिया. वहीं मोतनाजे गांव के पीड़ित रोज मोहम्मद ने बताया कि पुलिस को हमला होने के पांच मिनट पहले सूचना दी गयी थी. लेकिन सूचना दिए जाने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसकारण हमलावरो में बेखौफ होकर हंगामा किया और मारपीट की.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में निजी मोटर से पटवन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी, डंडा के अलावा खूब ईंट पत्थर चले. दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना में सात लोग जख्मी हो गए. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरैया और ढाका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया. हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस पर सूचना दिए जाने बाद भी दो घंटे विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, देखें Live Video

क्या है मामलाः सोमवार को मोतनाजे गांव के कुछ लोगों ने पटवन विवाद को लेकर भदहर गांव के रहने वाले नागेन्द्र राय के पुत्र मुकेश कुमार को मारपीट कर अधमरा करके सरेह में फेंक दिया था. इलाज के लिए मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इसी घटना से गुस्साए भदहर गांव के लोगों ने मोतनाजे गांव पर हमला कर दिया. दोनो तरफ से ईंट पत्थर चले. हमलावरों ने जाते समय दो घरों में आग भी लगा दी. मारपीट में नईमुद्दीन अंसारी, हुसनैन अंसारी, इसहाक अंसारी, सद्दाम हुसैन, कुसमी खातून, इश्तेयाक अंसारी और तबरेज अंसारी घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.

मुर्गा व खस्सी-बकरी उठा ले गयेः मोतनाजे गांव के ग्रामीणों ने हमलावरों पर घर में घुस कर लूटपाट करने, मुर्गा व खस्सी-बकरी उठा कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद, प्रभारी डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाका पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार,चिरैया अंचलाधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता के अलावा चिरैया, ढाका, शिकारगंज और पचपकड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से लोगों को शांत कराया गया.

"गांव में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. पांच व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. घटना की जांच की जा रही है. तत्काल गांव में पुलिस बल तैनात रहेगा."- सुनील कुमार सिंह, सिकरहना के प्रभारी डीएसपी

पंचायती के लिए गये थे मोतनाजे गांवः भदहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग पंचायती के लिए मोतनाजे गांव गए थे. इसी बीच उनलोगों ने स्वयं अपने भुसौल में आग लगा कर विवाद खड़ा कर दिया. वहीं मोतनाजे गांव के पीड़ित रोज मोहम्मद ने बताया कि पुलिस को हमला होने के पांच मिनट पहले सूचना दी गयी थी. लेकिन सूचना दिए जाने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसकारण हमलावरो में बेखौफ होकर हंगामा किया और मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.