दरभंगाः बिहार के दरभंगा में दो पक्षों में विवाद हो गया. एक बार फिर उपद्रवियों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से मामला शांत हो गया. सूचना पर पहुंचे जीएम राजीव रौशन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले भी 23 जुलाई को मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले थे.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga News: मुहर्रम झंडा लगाने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी, देखें VIDEO
कमतौल थाना क्षेत्र में विवादः ताजा मामला सोमवार की देर रात कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव का है. दो पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो गए. देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद डीएम, नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. मंगलवार की सुबह में दरभंगा जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात कर शांति बनाए रखने की अपील की.
डीएम ने की बैठकः बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल चौक के निकट एक पक्ष के लोग मुहर्रम को लेकर मिट्टी लाने जा जा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से मंदिर पर कुछ कार्यक्रम चल रहा था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को रोककर मंदिर के सामने डीजे बजाकर नहीं जाने को कहा. इसी लेकर दोनों में मारपीट हो गई. जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया और पुलिस की मौजदूगी में मिट्टी रस्म को पूरा करवाया गया. मंगलवार को डीएम खुद बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने को कहा.
"मिट्टी लाने के क्रम में दो पक्ष के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था. प्रशासनिक तत्परता से नियंत्रण किया गया है. दोनों पक्षों के लोगों के साथ कमतौल थाना परिसर में सभी प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ शांति समिति की बैठक की गई है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शांति एवं सद्भाव के साथ पर्व को मनाएंगे." -राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा