ETV Bharat / state

Motihari Crime News: घर से विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वाले दो बच्चों को लेकर फरार

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके घर से बरामद हुआ है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. वहीं महिला की 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा भी गायब है.

Motihari Crime News
Motihari Crime News
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:19 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके घर से बरामद हुआ है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. वहीं मृतका की आठ साल की पुत्री और पांच साल का पुत्र भी गायब हैं.

पढ़ें- Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

विवाहिता का शव बरामद होने से सनसनी: मृतका के ससुराल में 15 रोज पूर्व विवाद हुआ था. जिस विवाद को दो रोज पहले पंचायती करके मामले को सुलझाया गया था और पंचायती के अगले दिन ही महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ. महिला के मायके वाले ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहरुपिया वार्ड नंबर आठ की है. मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी उर्फ बेबी का मायका हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया एराजी इंग्लिश गांव में है.

मृतक महिला के दो बच्चे भी घर से गायब: आरती के मायके के लोग दिल्ली में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के फूफा ने बताया कि आरती की शादी दस वर्ष पहले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहरूपिया गांव के मैनेजर यादव के पुत्र अजीत कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. आरती को आठ वर्ष की एक बेटी आयुषी और पांच वर्ष का एक बेटा आयुष है.

"लगभग 15 दिन पहले आरती के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उसने खुद तुरकौलिया थाना से की थी. पंचायती कर दो दिन पहले मामले को रफा दफा कर दिया गया था. उसके अगले ही दिन उसके ससुराल वालो ने आरती की गला दबा कर हत्या कर दी. घर वाले आरती के बच्चों को लेकर फरार थे."- मृतका के फूफा

"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वाले दिल्ली में हैं, इस वजह से आवेदन नहीं मिला है. आरती के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है."- अनिल कुमार,तुरकौलिया थानाध्यक्ष

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके घर से बरामद हुआ है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. वहीं मृतका की आठ साल की पुत्री और पांच साल का पुत्र भी गायब हैं.

पढ़ें- Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

विवाहिता का शव बरामद होने से सनसनी: मृतका के ससुराल में 15 रोज पूर्व विवाद हुआ था. जिस विवाद को दो रोज पहले पंचायती करके मामले को सुलझाया गया था और पंचायती के अगले दिन ही महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ. महिला के मायके वाले ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहरुपिया वार्ड नंबर आठ की है. मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी उर्फ बेबी का मायका हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया एराजी इंग्लिश गांव में है.

मृतक महिला के दो बच्चे भी घर से गायब: आरती के मायके के लोग दिल्ली में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के फूफा ने बताया कि आरती की शादी दस वर्ष पहले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहरूपिया गांव के मैनेजर यादव के पुत्र अजीत कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. आरती को आठ वर्ष की एक बेटी आयुषी और पांच वर्ष का एक बेटा आयुष है.

"लगभग 15 दिन पहले आरती के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उसने खुद तुरकौलिया थाना से की थी. पंचायती कर दो दिन पहले मामले को रफा दफा कर दिया गया था. उसके अगले ही दिन उसके ससुराल वालो ने आरती की गला दबा कर हत्या कर दी. घर वाले आरती के बच्चों को लेकर फरार थे."- मृतका के फूफा

"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वाले दिल्ली में हैं, इस वजह से आवेदन नहीं मिला है. आरती के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है."- अनिल कुमार,तुरकौलिया थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.