मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना के जीवधारा में एक ढाबा के पास एनएच पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. लगभग एक घंटे तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र बना रहा. हालात अनियंत्रित होता देख सदर एएसपी श्री राज पहुंचे और पुलिस केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराने में पुलिस को सफलता मिली.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Road Accident: संजय जायसवाल को स्कॉट कर रही गाड़ी की बाइक से टक्कर, लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला
"रविवार को एक घटना हुई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया था. पथराव भी किया है. तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है, उसके बाद अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जाएगी. सड़म पर से जाम हटा दिया गया है."- श्रीराज, एएसपी सदर
क्यों लगाया था जामः जाम के कारण एनएच 28ए पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया. पथराव में पिपराकोठी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हंगामा के कारण को लेकर लोगों ने बताया कि रविवार को बनकट में डीएवी के पास बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बुलाने जा रही स्कॉट गाड़ी के साथ बाइक की टक्कर में मुन्ना और उसकी भतीजी जख्मी हो गए थे. रविवार को भी इस घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ की थी.
इलाज के पैसे की मांग: सोमवार को दोनों जख्मियों के इलाज का पूरा खर्च देने की मांग को लेकर हंगामा किया. सड़क जाम और रोड़ाबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि रविवार को बाईपास में पुलिस गाड़ी और बाइक में हुए टक्कर में मुन्ना यादव और उसकी भतीजी संजना कुमारी जख्मी हो गई थी. घटना में जख्मी मुन्ना यादव की स्थिति काफी गंभीर है. जिसके इलाज का खर्च देने का आश्वासन पुलिस प्रशासन ने दिया था, लेकिन पुलिस ने खर्च देना बंद कर दिया. ग्रामीण गोविंदा कुमार ने बताया कि अगर मुन्ना का इलाज सही से होगा तो वह बच जाएगा.