मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक लड़की को नदी में फेंक दिया (Nepali girl thrown into river in Motihari) गया. घटना जिले के चिरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. परिजनों ने लड़की का हाथ पैर बांधकर सिकरहना नदी में फेंक दिया, जिसे मछुआरों ने बचाया और 112 नंबर पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को थाने ले गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की के माता-पिता और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः Patna News: बिहटा में गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मोतिहारी में नेपाली लड़की को नदी में फेंकाः मिली जानकारी के अनुसार लड़की नेपाल के रौतहट जिले के रहने वाली है. लड़की का नेपाल के कोपवा गांव में एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की के घरवालों ने उसकी शादी चार माह पूर्व दूसरे लड़के से कर दी. शादी के बाद वह दो बार अपने ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसे परिजन बरामद कर घर लाए. दस दिनों पूर्व वह फिर घर से भाग गई थी, जिसे बरामद करने के बाद उसके माता पिता उसको लेकर उसके मौसी के घर चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी पहुंचे.
मछुआरों ने बचायाः गुरुवार की रात लड़की का हाथ पैर बांधकर उफनती सिकरहना नदी में फेंक दिया. नदी में मछली मारने गए मछुआरों की नजर पड़ी. मछुआरों ने लड़की को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की को बरामद किया और लड़की के बयान पर उसके माता पिता और दो मौसेरा भाई के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
"पीड़ित लड़की नाबालिग है. लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. लड़की के माता-पिता और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एक अन्य आरोपित लड़की के मौसेरे भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है." - सुनील कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष