मोतिहारी : सरकार के निर्देश के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी हिट कोविड ऐप से होगी. जिसे लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अब हिट कोविड ऐप के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा.
ये भी पढे़ं : मधुबनी: झंझारपुर उपकारा के 21 बंदी पाये गये कोरोना पॉजिटिव
एएनएम को किया जाएगा प्रशिक्षित
डीएम ने कहा कि एएनएम अपने पोषक क्षेत्र के अधीन कोरोना पेशेंट के घर जाकर उनका टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल समेत अन्य चिकित्सीय जांच करके मरीज का पूरा विवरण हिट कोविड एप पर अपलोड करेंगी. इसके लिए सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा. चिकित्सा प्रभारी सभी एएनएम के लिए हिट कोविड ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे. संक्रमित मरीजों के निरीक्षण के कार्य में एएनएम का सहयोग आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी करेंगी.
एसडीओ हिट ऐप की तैयारियों पर रखेंगे नजर
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों को हिट कोविड ऐप की तैयारियों पर अपने स्तर से नजर रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी एमओआईसी से थर्मामीटर का उठाव सदर अस्पताल से कर लेने का निर्देश दिया. साथ हीं ऑक्सीमीटर का क्रय स्थानीय स्तर पर करके उपयोग करने के लिए डीएम ने कहा है. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दो-दो आयुष डॉक्टर की टीम बनाकर उसे क्षेत्र में भ्रमणशील रखने का निर्देश दिया है.