ETV Bharat / state

Uniform Civil Code: 'देश को विकास की जरुरत.. UCC की नहीं', बिहार के विधि मंत्री का बड़ा बयान

देश की बीजेपी सरकार देश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लाने की बात कह रही है. जिस पर कई धार्मिक और राजनीतिक संगठनों की अपनी-अपनी दलीलें हैं. वहीं इस कानून को लेकर बिहार के विधि मंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि देश को यूसीसी की नहीं बल्कि विकास की जरुरत है, चुनाव नजदीक देख भाजपा जाल फेंक रही है.

विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद
मंत्री शमीम अहमद
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:03 AM IST

डॉ. शमीम अहमद, विधि मंत्री

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी पहुंचे विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि इस देश को समान नागरिक संहिता की नहीं विकास की जरुरत है, क्योंकि यहां सभी जाति धर्म के लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से काम कर रहे हैं. जो जिस धर्म को मानता है, उसके हिसाब से काम करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक देख भाजपा जाल फेंक रही है, लेकिन जनता अब सब समझ गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'यूपी जैसा राज बिहार में चाहिए तो न्यायालय बंद करना होगा'- कानून मंत्री शमीम अहमद

"देश को आज विकास की बेरोजगारों और नौजवानों को रोजगार देने की जरुरत है. इस पर बात करना चाहिए. मुद्दे की बात नहीं करेंगे. ये लोग केवल बेतुकी बातें करते हैं. देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की क्या जरुरत है. जब सभी धर्म और मजहब के लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से काम करते हैं, जो जिस धर्म को मानता है. उसके हिसाब से काम करता हैं"- शमीम अहमद, विधि मंत्री

कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे मंत्रीः दरअसल विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में समान नागरिक संहिता को लेकर अपनी राय रखी. बता दें कि भारत के विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता पर धार्मिक और सार्वजनिक संगठनों से नए सुझाव मांगे गए हैं. जिसके बाद पूरे देश में विभिन्न धार्मिक और राजनीतिक संगठनों की अपनी-अपनी दलीलें है. जबकि विरोधी दल इस कानून को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगी है, जबकि कई धार्मिक और राजनीतिक दल इस कानून के पक्ष में अपनी बातों को रख रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि एक देश में सबके लिए एक ही कानून होना चाहिए.

डॉ. शमीम अहमद, विधि मंत्री

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी पहुंचे विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि इस देश को समान नागरिक संहिता की नहीं विकास की जरुरत है, क्योंकि यहां सभी जाति धर्म के लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से काम कर रहे हैं. जो जिस धर्म को मानता है, उसके हिसाब से काम करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक देख भाजपा जाल फेंक रही है, लेकिन जनता अब सब समझ गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'यूपी जैसा राज बिहार में चाहिए तो न्यायालय बंद करना होगा'- कानून मंत्री शमीम अहमद

"देश को आज विकास की बेरोजगारों और नौजवानों को रोजगार देने की जरुरत है. इस पर बात करना चाहिए. मुद्दे की बात नहीं करेंगे. ये लोग केवल बेतुकी बातें करते हैं. देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की क्या जरुरत है. जब सभी धर्म और मजहब के लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से काम करते हैं, जो जिस धर्म को मानता है. उसके हिसाब से काम करता हैं"- शमीम अहमद, विधि मंत्री

कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे मंत्रीः दरअसल विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में समान नागरिक संहिता को लेकर अपनी राय रखी. बता दें कि भारत के विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता पर धार्मिक और सार्वजनिक संगठनों से नए सुझाव मांगे गए हैं. जिसके बाद पूरे देश में विभिन्न धार्मिक और राजनीतिक संगठनों की अपनी-अपनी दलीलें है. जबकि विरोधी दल इस कानून को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगी है, जबकि कई धार्मिक और राजनीतिक दल इस कानून के पक्ष में अपनी बातों को रख रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि एक देश में सबके लिए एक ही कानून होना चाहिए.

Last Updated : Jun 19, 2023, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.