ETV Bharat / state

मोतिहारी: सुबह में खुलने वाली दुकानों पर लगेगा कोरोना टेस्ट कैंप, प्रधान सचिव ने दिया निर्देश - corona test camp in motihari

प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण के रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में प्रधान सचिव ने कई निर्देश दिए.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:34 AM IST

मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में मास्क चेकिंग अभियान में वसूले गए 41 लाख रुपया, 30 की हुई गिरफ्तारी

कोरोना टेस्ट का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाए
प्रधान सचिव ने कोरोना टेस्ट का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों मे करने का निर्देश दिया ताकि इस संक्रमण को गांव में फैलने से रोका जा सके. उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा. प्रधान सचिव ने एंबुलेंस और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सरकार द्वारा निर्धारित की गई दर की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

महत्वपूर्ण दवाइयों का क्रय सुनिश्चित करें
प्रधान सचिव ने महत्वपूर्ण दवाइयों के क्रय का भी निर्देश दिया. साथ ही आवश्यकतानुसार भाड़ा पर एम्बुलेंस को रखने का निर्देश दिया. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई किट दिया जा रहा है या नहीं. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से करने के लिए प्रधान सचिव ने कहा.

वहीं, प्रधान सचिव ने कहा कि हर टेस्ट सेंटर पर मेडिसिन किट रखा जाए और टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले को मेडिसिन कीट उपलब्ध कराया जाए. प्रधान सचिव ने लॉकडाउन पीरियड में 7 से 10 बजे के बीच खुलने वाली दुकानों पर कोरोना टेस्ट कैंप लगाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधान सचिव ने टेस्टिंग का डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा.

मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में मास्क चेकिंग अभियान में वसूले गए 41 लाख रुपया, 30 की हुई गिरफ्तारी

कोरोना टेस्ट का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाए
प्रधान सचिव ने कोरोना टेस्ट का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों मे करने का निर्देश दिया ताकि इस संक्रमण को गांव में फैलने से रोका जा सके. उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा. प्रधान सचिव ने एंबुलेंस और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सरकार द्वारा निर्धारित की गई दर की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

महत्वपूर्ण दवाइयों का क्रय सुनिश्चित करें
प्रधान सचिव ने महत्वपूर्ण दवाइयों के क्रय का भी निर्देश दिया. साथ ही आवश्यकतानुसार भाड़ा पर एम्बुलेंस को रखने का निर्देश दिया. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई किट दिया जा रहा है या नहीं. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से करने के लिए प्रधान सचिव ने कहा.

वहीं, प्रधान सचिव ने कहा कि हर टेस्ट सेंटर पर मेडिसिन किट रखा जाए और टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले को मेडिसिन कीट उपलब्ध कराया जाए. प्रधान सचिव ने लॉकडाउन पीरियड में 7 से 10 बजे के बीच खुलने वाली दुकानों पर कोरोना टेस्ट कैंप लगाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधान सचिव ने टेस्टिंग का डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.