ETV Bharat / state

सरकार ने मोतिहारी में 6 राइस मिल से कॉट्रैक्ट, FCI को अब उसना चावल की होगी सप्लाई - supply rice to FCI

सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल एफसीआई को सप्लाई (Usna rice supplied to FCI) किया जाएगा. मोतीहारी में छह उसना राइस मिलर से कॉट्रैक्ट हुआ है. खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभार्थियों को अब उसना चावल ही मिलेगा. यह जानकारी बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने दी. पढ़ें पूरी खबर ..

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:12 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में इस साल धान कुटाई में छह उसना राइस मिलर से कंट्रैक्ट (Contract with Six Usna Rice Miller in Motihari) हुआ है. सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल एफसीआई को सप्लाई करेंगे. खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभार्थियों को अब उसना चावल ही मिलेगा. यह जानकारी बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद (Bihar State Food Commission Chairman Vidyanand Vikal) विकल ने दी. वे जिला के चकिया प्रखंड में सरियतपुर के रहने वाले पुष्कर ठाकुर के आवासीय परिसर में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां विद्यानंद विकल का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

लाभार्थी को अब उसना चावल मिलेगा : राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को उसना चावल देने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उसना चावल कुटाई करने वाले मिलरों से कंट्रैक्ट किया जा रहा है. इस जिला के छह उसना चावल मिलरों से कंट्रैक्ट किया गया है. जो सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल सप्लाई करेंगे. पिछले सत्र में दो राइस मील से ही उसना चावल के लिए कंट्रैक्ट किया गया था. जिले में केवल दो उसना राइस मील थे.

उसना कुटाई मिल की संख्या काफी कम है : विद्यानंद विकल ने बताया कि राज्य में अरवा चावल कुटाई करने वाले राइस मील की संख्या ज्यादा है और उसना कुटाई करने वाले मील की संख्या काफी कम है. इसलिए सभी अरवा मिलरों को उसना धान कुटाई में बदलने के लिए कहा गया है.जिसमें समय लग रहा है। इस मौके पर जदयू नेता रंजन पटेल, पुष्कर ठाकुर,अनिल सिंह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह समेत कई लोगों ने सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी. पिछले धान कुटाई सत्र में जिला में मात्र दो उसना चावल मील थे. जिनसे एफसीआई को उसना चावल की आपूर्ति हुई थी.

"जिले में इस साल धान खरीद सत्र में छह उसना राइस मिलर से कंट्रैक्ट हुआ है. जो सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल एफसीआई को सप्लाई करेंगे. खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभार्थियों को अब उसना चावल ही मिलेगा. " - विद्यानंद विकल, चेयरमैन, बिहार राज्य खाद्य आयोग

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: BJP MLA प्रतिनिधि के घर से कालाबाजारी के लिए रखा MDM का चावल बरामद, FIR कर कार्रवाई के निर्देश

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में इस साल धान कुटाई में छह उसना राइस मिलर से कंट्रैक्ट (Contract with Six Usna Rice Miller in Motihari) हुआ है. सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल एफसीआई को सप्लाई करेंगे. खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभार्थियों को अब उसना चावल ही मिलेगा. यह जानकारी बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद (Bihar State Food Commission Chairman Vidyanand Vikal) विकल ने दी. वे जिला के चकिया प्रखंड में सरियतपुर के रहने वाले पुष्कर ठाकुर के आवासीय परिसर में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां विद्यानंद विकल का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

लाभार्थी को अब उसना चावल मिलेगा : राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को उसना चावल देने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उसना चावल कुटाई करने वाले मिलरों से कंट्रैक्ट किया जा रहा है. इस जिला के छह उसना चावल मिलरों से कंट्रैक्ट किया गया है. जो सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल सप्लाई करेंगे. पिछले सत्र में दो राइस मील से ही उसना चावल के लिए कंट्रैक्ट किया गया था. जिले में केवल दो उसना राइस मील थे.

उसना कुटाई मिल की संख्या काफी कम है : विद्यानंद विकल ने बताया कि राज्य में अरवा चावल कुटाई करने वाले राइस मील की संख्या ज्यादा है और उसना कुटाई करने वाले मील की संख्या काफी कम है. इसलिए सभी अरवा मिलरों को उसना धान कुटाई में बदलने के लिए कहा गया है.जिसमें समय लग रहा है। इस मौके पर जदयू नेता रंजन पटेल, पुष्कर ठाकुर,अनिल सिंह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह समेत कई लोगों ने सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी. पिछले धान कुटाई सत्र में जिला में मात्र दो उसना चावल मील थे. जिनसे एफसीआई को उसना चावल की आपूर्ति हुई थी.

"जिले में इस साल धान खरीद सत्र में छह उसना राइस मिलर से कंट्रैक्ट हुआ है. जो सरकारी स्तर पर खरीदे गए धान की कुटाई कर उसना चावल एफसीआई को सप्लाई करेंगे. खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभार्थियों को अब उसना चावल ही मिलेगा. " - विद्यानंद विकल, चेयरमैन, बिहार राज्य खाद्य आयोग

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: BJP MLA प्रतिनिधि के घर से कालाबाजारी के लिए रखा MDM का चावल बरामद, FIR कर कार्रवाई के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.