मोतिहारी: मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव ने पूर्वी चंपारण जिले में कोविड से संबंधित तैयारियों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले की तैयारियों से संबंधित जानकारी मुख्य सचिव को दी. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि मोतिहारी जिले में चार वेंटिलेटर मौजूद है और पूरे जिले में 776 बेड उपलब्ध हैं. क्वारंटाइन सेंटर पर पानी, बिजली आदि सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं. सभी क्वारंटाइन सेंटर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
डीएम ने रेमडेसिवीर दवा के लिए किया अनुरोध
डीएम ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि हरसिद्धि प्रखंड में ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है तथा जिले ऑक्सीजन की कमी नहीं है. प्रतिदिन 500-800 ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने की क्षमता है. साथ ही खाली सिलेंडर की उपलब्धता की व्यवस्था कर ली गई है. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव से जिले में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 6 -10 शीशी प्रतिदिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल डीसीएचसी की क्षमता 335 लोगों को एडमिट करने की है, जहां अभी 52 लोग एडमिट हैं.
यह भी पढ़ें- बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही पर लगेगी रोक
वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में मास्क के लिए अभी तक 6000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं तथा 40,000 रुपये वाहनों से वसूले गए हैं. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर उस क्षेत्र में आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगाई जाए. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घर मेडिकल टीम बनाकर भेजने का निर्देश दिया ताकि मरीज के पास मेडिसिन की उपलब्धता की जांच हो सके.