ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: मोतिहारी में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर, BJP ने की कार्रवाई की मांग - शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर

बिहार में शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के नेता लागातर शिक्षा मंत्री को विरोध कर रहे हैं. इसी दौरान मोतिहारी सिविल कोर्ट में शिक्षां मंत्री के खिलाफ BJP की ओर से परिवाद दायर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:57 PM IST

मोतिहारी: रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का बयान (Controversial statement of education minister on Ramcharitmanas) को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. इसी अंतराल में शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोतिहारी में परिवाद दायर किया गया है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम ने मोतिहारी सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर कराया है. विजय राम ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक वरीय अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा के माध्यम से यह परिवाद दायर किया. विजय राम ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से देश की बहुसंख्यक आबादी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

यह भी पढ़ेंः Fight Against Corruption: 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने दी आत्मदाह की धमकी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई

हिन्दुओं की भावनाओं को आहत कियाः शिक्षा मंत्री के ऊपर परिवाद दायर की जानकारी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम ने दी. बताया कि राजद कोटे के मंत्री ने रामचरितमानस पर बयान देकर हिन्दु धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. इसी को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. अधिवक्ता व विधि प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव शंकर शर्मा ने बताया कि हमारे शिक्षा मंत्री एक शिक्षाविद् भी हैं. उन्होंने रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है. समाज को वर्गों में बांटने का काम किया गया है. इसी के विरोध में BJP की ओर से परिवाद दायर किया गया है है.

हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाः अधिवक्ता ने कहा कि शिक्षां मंत्री होने के बाद भी रामचरितमानस पर विवादित बयान देने का काम किया है. इससे हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुंचा है. इसलिए शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत कई पार्टी नेता कोर्ट पहुंचे.

"राजद के मंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दु धर्म के प्रति जो खिलवाड़ किया है, वह निंदनीय है. इसी को लेकर न्यायालय में मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. उन्होंने रामचरितमानस पर बयान देकर हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसके लिए लगातार BJP मंत्री का विरोध करेगी." -विजय राम, भाजपा नेता

मोतिहारी: रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का बयान (Controversial statement of education minister on Ramcharitmanas) को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. इसी अंतराल में शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोतिहारी में परिवाद दायर किया गया है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम ने मोतिहारी सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर कराया है. विजय राम ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक वरीय अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा के माध्यम से यह परिवाद दायर किया. विजय राम ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से देश की बहुसंख्यक आबादी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

यह भी पढ़ेंः Fight Against Corruption: 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने दी आत्मदाह की धमकी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई

हिन्दुओं की भावनाओं को आहत कियाः शिक्षा मंत्री के ऊपर परिवाद दायर की जानकारी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम ने दी. बताया कि राजद कोटे के मंत्री ने रामचरितमानस पर बयान देकर हिन्दु धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. इसी को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. अधिवक्ता व विधि प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव शंकर शर्मा ने बताया कि हमारे शिक्षा मंत्री एक शिक्षाविद् भी हैं. उन्होंने रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है. समाज को वर्गों में बांटने का काम किया गया है. इसी के विरोध में BJP की ओर से परिवाद दायर किया गया है है.

हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाः अधिवक्ता ने कहा कि शिक्षां मंत्री होने के बाद भी रामचरितमानस पर विवादित बयान देने का काम किया है. इससे हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुंचा है. इसलिए शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राम, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत कई पार्टी नेता कोर्ट पहुंचे.

"राजद के मंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दु धर्म के प्रति जो खिलवाड़ किया है, वह निंदनीय है. इसी को लेकर न्यायालय में मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. उन्होंने रामचरितमानस पर बयान देकर हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसके लिए लगातार BJP मंत्री का विरोध करेगी." -विजय राम, भाजपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.